Baghpat Murdur Case: बागपत के बड़ौत कोतवाली पुलिस ने मलकपुर गांव के राजमिस्त्री रोहित हत्याकांड का राजफाश करते हुए जीजा-साले को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि जिला बदर रोहित कुमार के दोस्त राजीव ने अपने बहनोई दिनेश के साथ मिलकर रोहित की फावड़े से काटकर हत्या कर दी थी और शव को पूर्वी यमुना नहर किनारे गड्ढा खोदकर दबा दिया था.
रोहित कुमार के राजीव की शादीशुदा बहन से अवैध संबंध थे. इसका पता राजीव के बहनोई को चल गया था. इसकी जानकारी दिनेश ने राजीव को दी थी. दोनों ने रोहित को समझाया, लेकिन वह नहीं माना और राजीव की बहन से मिलना जुलना जारी रखा. दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाते हुए 10 जुलाई को उसे शराब पार्टी करने के लिए ककड़ीपुर बुलाया और हत्या कर फरार हो गए. पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करने के बाद जिला कारागार भेज दिया. पुलिस ने रोहित के शव, खून से सने कपड़े, मोबाइल और मूल निवास प्रमाण पत्र को बरामद कर लिया.
क्या बोले सीओ विजय चौधरी?
सीओ विजय चौधरी का कहना है कि 21 जुलाई 2024 को वादी मलकपुर निवासी राजीव ने बड़ौत कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई 10 जुलाई को घर से कहीं चला गया है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई. इस संबंध में ज्ञात हुआ कि दो अभियुकत् राजीव निवासी मलकपुर और दिनेश निवासी ने मिलकर रोहित की हत्या कर उसका शव ककड़ीपुर गांव के नहर के किनारे गड्ढे में दबा दिया है.
रोहित का था दिनेश की पत्नी से अवैध संबंध
रोहित के अवैध संबंध दिनेश की पत्नी के साथ थे. इसी के कारण दिनेश और राजीव ने रोहित की हत्या कर दी थी और शव को नहर किनारे छिपा दिया था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर घटनास्थल से रोहित का शव, कपड़े, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: आजम खान को जेल भिजवाने वाले IAS आंजनेय सिंह को मिला तोहफा, बढ़ी प्रतिनियुक्ति अवधि