UP News: बागपत (Baghpat) दौरे पर पहुंचे निषाद पार्टी (Nishad Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने मदरसा सर्वे (Madrasa Survey) के हो रहे विरोध पर कहा कि मौलाना सोच रहे हैं कि मुसलमानों के बच्चे पढ़ लिख लेंगे तो बहकावे में नहीं आएंगे. संजय निषाद ने कहा, "सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है कि भारत में सबसे गरीब मुसलमान है उस समय बीजेपी की सरकार तो थी नहीं. मुसलमानों को गरीब दाढ़ी वाले मौलानाओं ने बनाया है. हाथी और साइकल की सरकारें बनाकर गरीबी को बढ़ाया है."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "आज मुसलमानों को अनाज और मकान पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ दे रहे हैं. यह देश हमारा है, संस्कति हमारी है, मंदिर हमारे हैं. आज के समय सभी को साथ लेकर चला जा रहा है. अब भी देश मेंं काई आतंकवाद मिला है, तो सबके लिंक मदरसे से मिले हैं. आतंकवादियों के लिंक भी मदरसों से मिले हैं. आज के समय उनको अपने दाग को धोना चाहिए कि मदरसों का सर्वे हो रहा है उनको शिक्षा ज्ञान मिल रहा है. बीजेपी मुसलमानों के बच्चों को पढ़ाना चाह रही है, लेकिन मौलाना लोग सोच रहे हैं कि मुसलमानों के बच्चे पढ़ लिख लेंगे तो बहकावे में नहीं आएंगे." वहीं विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा कि पहले लोगों को पव्वा पिलाकर पूरा वोट ले लिया जाता था, अन्याय होता था, लेकिन लोग आज जग गए हैं.
UP News : बाहुबली नेता अतीक अहमद के खिलाफ बड़ा एक्शन, 8 करोड़ का मकान होगा कुर्क, डीएम ने दी परमिशन
धारा 370 हटने पर पता चला कौन कराते थे दंगा - संजय निषाद
संजय निषाद ने मांग की कि मंदिरों के पास से मस्जिद हटा देनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं दुबई में गया था. विदेशों में सड़कों पर मस्जिद नहीं है, लेकिन भारत में धार्मिक उन्माद है. मैं चाहूंगा कि राम मंदिर की तरह दूसरे मंदिरों के पास से भी मस्जिदें हट जानी चाहिए. यह भारतीय संस्कृति है. धारा 370 हटने के बाद पता चल गया कि कौन दंगा करते थे और आज वो कहां गए. वहीं दंगा और उन्माद कराते थे. मौलानाओं के खिलाफ अब उनकी बिरादरी भड़क रही है.'
ये भी पढ़ें -