बागपत: शनिवार शाम को घर से लापता हुई सात साल की बच्ची का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. बच्ची के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक बच्ची के परिजनों ने पड़ोसी में रहने वाले दंपति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
गन्ने के खेत में मिला शव
मामला थाना सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गांव में रहने वाली एक बच्ची घर से लापता हो गई थी. परिजन उसे तलाश ही कर रहे थे कि देर रात उसका शव जंगल में गन्ने के खेत से बरामद हुआ. बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी थे और शव को गन्ने की पत्तियों के नीचे दबाया गया था.
हिरासत में पड़ोसी
शव की सूचना मिलने के बाद थाना सिंघावली अहीर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. परिजनों की तहरीर के आधार पर उनके ही पड़ोसी मनोज ओर उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पड़ोसी मनोज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
इंसाफ की मांग
बच्ची के पिता का कहना है कि खोजने के लिए गए थे तो बच्ची गन्ने के खेत में मिली. उसके मुंह में पत्ती भरी थी और उसके शरीर पर काटने के निशान थे. बच्ची को मारकर खेत में गन्ने की पत्तियों के नीचे दबाया गया था. बच्ची को घर लाने के बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, हमे इंसाफ चाहिए. परिजनों का कहना है कि बच्ची के साथ गलत काम भी किया गया क्योंकि उसके शरीर पर काटने के निशान थे.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि देर रात का प्रकरण है. सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में साल वर्षीय बच्ची शनिवार शाम से लापता थी, उसका शव खेत में मिला है. इस संबंध में पड़ोसी मनोज ओर उनकी पत्नी के विरुद्ध हत्या करने की तहरीर थाने में दी गई थी जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. मनोज को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें: