Baghpat News Today: बागपत में एक सात साल की बच्ची की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है. यह बच्ची स्कूल गई थी, लंच ऑवर में अपनी एक फ्रेंड से घूमते हुए अचानक गिर गई और उसकी मौत हो गई. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसमें मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.
फिलहाल मृतक बच्ची के विसरा प्रिजर्व कर लिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक या किसी अन्य कारण बच्ची की मौत हुई है. डाक्टर के पैनल की जांच में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
घटना सीसीटीवी में कैद
डाक्टरों ने आशंका जताई है कि बच्ची के हार्ट में कोई दिक्कत थी. इसकी वजह ये है कि बच्ची जिस तरह से मैदान में गिरते हुए दिखाई दे रही है, इसकी वजह हार्ट फेल्योर है. यह घटना स्कूल के सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें देखा जा सकता है कि बच्ची अपनी फ्रेंड के साथ घूमती नजर आ रही है.
बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कलां गांव में गुलवीर की सात वर्षीय नातिन अपेक्षा उनके घर रहकर गांव के योगीनाथ विद्यापीठ स्कूल में पढ़ती है. अपेक्षा कक्षा एक की छात्रा है. कल सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे वह लंच के समय अपनी सहेली के साथ मैदान में खेल रही थी.
स्कूल में मची अफरा तफरी
इसी दौरान अपेक्षा अचानक मैदान पर गिर पड़ी. यह देखकर आस पास के छात्राओं में अफरातफरी मच गई. इसी दौरान अपेक्षा के मामा पिंटू नैन भी स्कूल में फीस जमा करने गए हुए थे. वह अध्यापकों के सहयोग से अपनी भांजी को लेकर चिकित्सकों के पास पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया.
यह पूरा घटनाक्रम मैदान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें मौत की असली वजह स्पष्ट नहीं हुआ है. विसरा प्रिजर्व कर लिया गया है. परिजन बच्ची की मौत का कारण हार्टअटैक ही मान रहे हैं.
पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतजार
एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि सात साल की बच्ची विद्यालय में पढ़ रही थी. लंच के समय एक बच्ची के साथ घूम रही थी, इसी दौरान अचानक बच्ची गिर गई और उसकी मौत हो गई. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था, जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. इस वजह से विसरा प्रिजर्व कर लिया गया है.
एएसपी एनपी सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि हार्ट अटैच में किसी समस्या के कारण मौत हुई है और डाक्टर के पैनल में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
एसएपी ने बताया कि डाक्टरों का मानना है कि हो सकता कि बच्ची के हार्ट में कोई दिक्कत हुई हो, जैसा कि मैदान में बच्ची गिरती दिखाई दे रही है. शायद ये हार्ट फैल्योर है. उन्होंने बताया कि इसकी सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें बच्ची अपनी फ्रेंड के साथ घूमती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा में PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना तो हंसने लगे अखिलेश-डिंपल, किस बात पर आई हंसी?