बागपत: कुछ दिन पहले बागपत के सरूरपुर कलां गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड अस्पताल में जमीन पर तड़प रहे दो मरीजों का वीडियो वायरल हो गया था. जिसके बाद आज सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह उसी अस्तपाल की व्यवस्था देखने के लिए अस्पताल में पहुंचे और मरीजों का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह और जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज विकास भवन कोविड इंटीग्रेटेड कोविड-एंड कमांड कंट्रोल सेंटर में कोविड संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संबंधित स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में आने वाली प्रत्येक कॉल अटेंड होनी चाहिए और तत्काल संबंधित को फॉरवर्ड की जाए. कॉल का रिकॉर्ड रजिस्टर में अवश्य मेंटेन किया जाए.
लोगों की मदद की जाए
कॉल करने वाला व्यक्ति बहुत ही उम्मीदों के साथ कंट्रोल रूम को कॉल करता है इसलिए उसकी अधिक से अधिक मदद की जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग सुदृढ़ रूप से संचालित रखे. लोगों को मास्क लगाए जाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाए. सैनिटाइजेशन अभियान को और बेहतर किया जाए. कोविड वैक्सीनेशन पर भी जोर देने के निर्देश दिए.
ना हो परेशानी
सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने निर्देश दिए कि कॉविड हॉस्पिटल में मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो उनका पूरा ख्याल रखा जाए. चिकित्सक समय-समय पर वार्ड में अवश्य राउंड लेते रहें. बता दें कि, सांसद ने उसी अस्पताल का दौरा किया जहां कुछ दिन पहले दो मरीजों की मौत होने के बाद दो मरीज जमीन पर पड़े तडप रहे थे. एक मरीज ने दोनों तड़पते मरीजों का वीडियो वायरल कर दिया था. जिसके बाद कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी.
ये भी पढ़ें: