Baghpat News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बागपत से सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह (Satyapal Singh) ने दिल्ली-वाया शामली-सहारनपुर रेलमार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में व्याप्त समस्याओं का जायजा लिया. ट्रेन में यात्रियों के साथ सवार होकर डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने समस्याओं के विषय में जानकारी ली. साथ ही यात्रियों को सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया.


यात्रियों ने की शिकायत
बागपत सांसद ने लोगों से रूबरू होने के लिए रेलवे रूट का रुख किया. रेलवे स्टेशन बड़ौत पहुंचकर उन्होंने निरीक्षण किया. यहां यात्रियों ने उन्हें व्याप्त समस्याओं को गिनाना शुरू कर दिया. केवल एक टिकट खिड़की खुलने, ई-टिकट मशीन खराब पड़ी होने, टिकट आरक्षण ठप रहने, कैंटीन सुविधा ना होने और बनाए गए नए शौचालय पर हर समय ताला लटका रहने पर बागपत सांसद डाक्टर सत्यपाल सिंह ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने स्टेशन अधिकारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था को तुंरत दुरुस्त करने के निर्देश दिए.


UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान को एसटीएफ ने हिरासत में लिया, नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप


निस्तारण का आश्वासन दिया
इसके बाद डॉक्टर सत्यपाल सिंह शामली से दिल्ली जाने वाली 04466 डीएमयू ट्रेन में सवार हुए. ट्रेन के प्रत्येक डब्बे में सवार यात्रियों से उन्होंने रूबरू होते हुए समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान यात्रियों ने उन्हें कोरोना काल के समय बन्द हुई ट्रेनों का फिर से संचालन करने, गन्दे पड़े रहने वाले शौचालयों को ठीक कराने की मांग की. 


जनता दरबार के माध्यम से समस्याएं सुनी
बागपत सांसद ने बड़ौत से खेखडा रेलवे स्टेशन तक का सफर यात्रियों के साथ करते हुए जनता दरबार के माध्यम से समस्याएं सुनी और जल्द सभी का निस्तारण करने का आश्वासन दिया. डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा कि ट्रेनों का बिगड़ा समय ठीक कराने, रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, रैपिड रेल ट्रांजिस्ट सिस्टम को जल्द इस रूट पर लाने का प्रयास किया जा रहा है.


Auraiya News: औरैया जिले में किसान पर तेंदुए ने किया हमला, चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने बचाई जान, वन विभाग ने कही ये बात