लखनऊ: केंद्र और प्रदेश की सरकार की ओर से जनता के लिए कई लाभांवित योजनाओं का संचालन हो रहा है. जनता तक उन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए तमाम जनपदों के अधिकारी भी लोगों को जागरूक भी करते रहते हैं, इसी क्रम में बसंत पंचमी के दिन 16 फरवरी से प्रदेश सरकार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ करने जा रही है.


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मिलेगी मदद


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक युवा इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑफलाइन या ऑनलाइन क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. योजना की जानकारी देने के लिए डीएम बागपत राजकमल यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता बुलाई थी, जिसमें उन्होंने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी.


ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से होगी तैयारी


डीएम बागपत राजकमल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जिले के युवाओं को काफी लाभ मिलने वाला है. जिले के ऐसे युवा जिन्होंने 12वीं या कॉलेज पास किया है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक हैं वो इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसमें किसी प्रकार की भी जैसे सिविल सर्विसिस, बैंकिंग, अलाइड फोर्सेस, सीए की तैयारी कराई जाएगी. इन सभी की तैयारी के लिए इस योजना के अंतर्गत बनाए गए पोर्टल abhyuday.up.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.'


मेरठ में तीन विद्यालयों में होगी क्लास


उन्होंने आगे बताया, 'रजिस्ट्रेशन करने के बाद उनके पास दोनों विकल्प उपलब्ध हैं चाहे वो ऑफलाइन या चाहे ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं. ऑफलाइन क्लास के लिए वर्तमान में हमारे मंडल में मेरठ में तीन विद्यालयों में उपलब्ध कराई जा रही हैं. मेरठ कॉलेज, राजकीय मेरठ कॉलेज और एक अन्य कॉलेज में कराई जा रही हैं. वहां पर जाकर इस योजना के अंतर्गत जो क्लास और टीचर हैं उनसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं.'


विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ


उनका कहना है, 'यदि परिक्षार्थी घर पर रहकर पढ़ाई करना चाहते है तो ऑनलाइन क्लास के माध्यम से जो कम्पिटेटिव एग्जाम का सिलेबस है उसके मैटीरियल उपलब्ध करा दिए जाएंगे. साथ ही साथ क्लास भी ऑनलाइन होंगी तो उन क्लास का भी लाभ ले सकते है. मुझे लगता है की ये मुख्यमंत्री की बहुत अच्छी अलग तरह की सोच का नतीजा है. जिसमें उन्होंने कम्पीटिशन में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को लागू कराया है.'


उन्होंने बताया कि इसका औपचारिक शुभारंभ बसंत पंचमी पर 16 फरवरी को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से सभी जनपद वासियों से ये अपील करने चाहूंगा कि इस योजना में पंजीकरण कराए. इसका लाभ लें. इसके पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं.


इसे भी पढ़ेंः
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने शांति स्थापित करने का दिया बयान, भारत ने किया स्वागत


हर्षवर्धन ने टीएस सिंहदेव की चिट्ठी का दिया जवाब, कहा- कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है