Baghpat News: बड़ौत में मुंबई पुलिस की रेड, सर्राफा व्यापारी गिरफ्तार, ढाई करोड़ के हीरों की चोरी का है मामला
बागपत के बडौत शहर में इस बार मामला ढाई करोड़ रुपये कीमत के हीरों से जुड़ा है. यह चोरी 2019 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुई बताई गई है. चोरी के हीरों की खपत और कहीं नहीं बल्कि जनपद बागपत के बड़ौत में हुई.
![Baghpat News: बड़ौत में मुंबई पुलिस की रेड, सर्राफा व्यापारी गिरफ्तार, ढाई करोड़ के हीरों की चोरी का है मामला Baghpat Mumbai Police raid in Baraut and bullion trader arrested in case of theft of 2.5 crore diamonds ann Baghpat News: बड़ौत में मुंबई पुलिस की रेड, सर्राफा व्यापारी गिरफ्तार, ढाई करोड़ के हीरों की चोरी का है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/01/44a118185925a086d18be904795d7a22_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बागपत के बड़ौत शहर का सर्राफा बाजार इस समय बड़े पैमाने पर लूट और चोरी के स्वर्णाभूषण को खपाने का अड्डा बनता जा रहा है. कई बार लूट और चोरी के स्वर्णाभूषण बड़ौत सर्राफा बाजार से बरामद भी हुए हैं और आरोपियों पर बागपत ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों की पुलिस ने शिकंजा भी कसा है. एक बार फिर से बड़ौत का सर्राफा बाजार इसी तरह के प्रकरण के चलते सुर्खियों में हैं.
क्या है मामला?
बागपत के बडौत शहर में इस बार मामला ढाई करोड़ रुपये कीमत के हीरों से जुड़ा है. यह चोरी 2019 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुई बताई गई है. चोरी के इन हीरों की खपत और कहीं नहीं बल्कि जनपद बागपत के बड़ौत में हुई. मुंबई पुलिस इस मामले का खुलासा करने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए तार जोड़ते हुए बड़ौत आ पहुंची. पिछले 20 दिनों से मुंबई पुलिस बड़ौत में डेरा जमाए हुए थी. आज जाकर मुंबई पुलिस ने एक सर्राफा व्यापारी को धर दबोचा. मुंबई पुलिस की इस रेड से पूरे जनपद के सर्राफाओं में हड़कंप मच गया.
दो अभी भी फरार
मुंबई पुलिस अपने साथ बिहार के एक अन्य आरोपी सर्राफा व्यापारी रविन्द्र को भी साथ लिए हुए थी. मुंबई के असिस्टेंट कमिश्नर रूपमते के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी इस मिशन में शामिल थे. बड़ौत के तीन सर्राफा व्यापारी इस पूरे प्रकरण में शामिल बताए गए हैं. बड़ौत से एक आरोपी संजय जैन उर्फ टाटली को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अन्य सर्राफा व्यापारी फरार बताए गए हैं.
क्या बोली मुंबई पुलिस?
मुंबई पुलिस के अधिकारी विक्रम ताकमोगे ने जानकारी देते हुए बताया कि ये हीरों की चोरी का केस था, जो 2019 से चल रहा था. इसको लेकर हम रेड डालने यहां बड़ौत आए हैं. कई करोड़ों के डायमंड चोरी हुए थे. उसमें से दो आरोपी जेल कस्टडी में हैं, एक आरोपी हमारे साथ था. जिसकी निशानदेही पर हम यहां पर पहुंचे हैं. यहां से एक आरोपी को अभी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आगे अभी इन्वेस्टिगेशन जारी है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)