UP News: बागपत (Baghpat) में पेशी के दौरान बहाना बनाकर दो आरोपी कस्टडी से फरार होने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी है. इन्हें सात साल के मासूम शौर्य (Shaurya) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिसमें बच्चे के चाचा भी शामिल थे. दोनों ने पुलिस से टॉइलेट जाने की इच्छा जताई और फिर पुलिस की गाड़ी से उतरने लगे. उन्होंने दारोगा की पिस्तौल छीनकर फरार होने की कोशिश की.
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों को पकड़ना चाहा. आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जबावी फायरिंग की, आरोपियों की फायरिंग में सिपाही घायल हो गया जबकि पुलिस की कार्रवाई में दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया है. खेकड़ा थाना पुलिस बुधवार दोपहर शौर्य के चाचा विनीत, नीरज उर्फ डैन और अक्षित को गाड़ी में लेकर अदालत में पेश करने जा रही थी. काठा रोड पर विनीत और नीरज ने पुलिस ने टॉइलेट जाने की इच्छा जताई. दोनों ही जैसे पुलिस की गाड़ी से उतरने लगे तो वे दारोगा मोहम्मद आसिफ से सरकारी पिस्टल छीनकर फरार होने लगे.
दोबारा पकड़कर अदालत में किया गया पेश
पेशी के लिए ले जा रही पुलिस ने आसपास की पुलिस को सूचना दी. दोनों हत्या आरोपियों की घेराबंदी कर दी. दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी. पुलिस की गोली पैर में लगने से विनीत और नीरज घायल हो गए, जबकि दोनों आरोपियों की गोली से सिपाही बबलू हाथ में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने दोनों को आरोपियों गिरफ्तार कर सरकारी पिस्तौल को बरामद कर लिया. वहीं, सिपाही और दोनों आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें -