नरेश चिकन कॉर्नर पर बन रही थी थूक वाली रोटी, वीडियो सामने आते ही पुलिस ने लिया ये एक्शन
Baghpat News: होटल संचालक के पिता ने युवक के इस कृत्य का विरोध किया तो वह उनके साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगा. जिसके बाद उन्होंने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत में अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में नरेश चिकन कॉर्नर नाम के होटल पर थूक की रोटी बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. रोटी बना रहा युवक हर बार रोटी सेकने से पहले थूकता हुआ नजर आ रहा है. होटल पर खाने गए एक युवक ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है और उधर थूककर रोटी बनाने का बागपत में यह तीसरा वीडियो सामने आया है.
यह वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के टटीरी कस्बे स्थित नरेश चिकन कॉर्नर का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि किस तरह से रोटी बना रहा युवक पहले रोटी पर थूकता है और उसके बाद उसको पकाने के लिए तंदूर में डालता है. 1 मिनट की वीडियो में युवक द्वारा तीन बार रोटी पर थूका गया है. एक कार सवार युवक ने कार में बैठकर इस वीडियो को अपने मोबाइल से बनाया है और थूकने को रोटी का वीडियो बनाकर युवक ने वायरल कर दिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इसके साथ ही वायरल वीडियो के आधार पर बागपत पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उधर, होटल संचालक के पिता ने युवक के इस कृत्य का विरोध किया तो वह उनके साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगा. जिसके बाद उन्होंने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है.
सीओ बागपत हरीश भदौरिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि थाना कोतवाली बागपत क्षेत्र में एक होटल का वीडियो वायरल हुआ जिसमें रोटी बनाने वाला रोटी पर थूक रहा था, इस खबर पर पुलिस ने संज्ञान लेकर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया एफआईआर दर्ज की गई. आरोपी का नाम शहजाद है उसे जेल भेजा जा रहा है.
Watch: यूपी पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम योगी के लिए कही ऐसी बात, तालियों से गूंजा हॉल