Baghpat News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में पहली कक्षा के एक छात्र की उस स्कूल वैन के चपेट में आने से मौत हो गई, जो उसे गुरुवार की सुबह स्कूल छोड़ने गई थी. यह घटना बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र (Chandinagar Police Station) के चमरावल गांव (Chamrawal Gaon) की है, जब स्कूल परिसर के अंदर ही गाड़ी को पीछे करते समय वैन चालक ने बच्चे के ऊपर चढ़ा दी, जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. छात्र की पहचान आयुष के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 6 साल थी.


इसके बाद स्कूल के स्टाफ ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके माता-पिता को सूचित किया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. प्रशासन ने स्कूल को सील कर करते हुए आरोपी बस चालक व स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है. बस को भी जब्त कर लिया गया है.


पुलिस ने वैन चालक को हिरासत में लिया


चांदीनगर थाने के इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान ने बताया कि बच्चे के माता-पिता और रिश्तेदारों ने यह कहते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया कि स्कूल ने उन्हें तुरंत सूचित नहीं किया. वैन के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (ए) (लापरवाही से गाड़ी चलाने से हुई मौत) के तहत प्राथमिक दर्ज कराई गई है. फिलहाल वैन चालक को हिरासत में लिया गया है और कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.


रॉयल कॉन्वेंट इंटर कॉलेज का है मामला


वहीं बागपत के एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि हादसा स्कूल परिसर के अंदर गुरुवार की सुबह उस समय हुआ, जब चमरावल गांव निवासी अरुण का छह वर्षीय पुत्र आयुष रॉयल कॉन्वेंट इंटर कॉलेज के परिसर के मुख्य द्वार के पास खड़ा था, तभी स्कूली वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजकर परिजनों की तहरीर पर विद्यालय प्रबन्धक और बस के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Kanpur News: कानपुर के जलकल विभाग का कारनामा, ना कनेक्शन, ना पानी, फिर भी घर आया 90 हजार का बिल


Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में पुलिस के डर से दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने किया सरेंडर, लगाई उठक-बैठक