Baghpat News: बागपत (Baghpat) के रहतना गांव के पास बह रही कृष्णा नदी पर लोगों ने बल्लियां खड़ी कर पुल का रूप दे रखा है, जिस पर हर रोज ग्रामीण गांव से अपने खेतों से आवागमन करते हैं.कभी पशुओं के लिए चारा लाते हैं तो कभी दूसरे कामों के लिए खेतों में जाते हैं. बच्चों से लेकर बूढ़े तक इसी पुल से आते जाते हैं. गांव के लोगों का कहना है कि 20 साल पहले नदी में बल्लियां खड़ी करके पुल बनाया गया था, जिसकी बल्लियां गल चुकी है और टूटने की कगार पर हैं.
लोगों ने सरकार से की मदद की उम्मीद
गांव के लोगों का कहना है कि मोदी सरकार गरीबों की है इसलिए नरेंद्र मोदी को गरीबों का ध्यान रखते हुए पुल का निर्माण कराना चाहिए.किसान यशपाल का कहना है कि हमारा जिला बागपत हैं, थाना दोघट है. हम यहां कृष्णा नदी पर पुल को लेकर बहुत परेशान हैं. हम यह चाहते हैं कि सरकार हमारी कुछ मदद करें ताकि हमारे लिए पुलिया का रास्ता बन जाए तो हम इस पर चलने लगे.हम इस पर गन्ने ले जाते हैं और चारा लाते है.हमारे बच्चे भी इस पर जाते हैं और हमारे कई बार पैर भी फिसल जाते हैं. हम चाहते हैं कि सरकार इसके लिए थोड़ा सोचे.
आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं
वहीं किसान सोनू ने बताया कि हमारे यहां कृष्णा नदी है और यहां पर कोई आने जाने के लिए रास्ता नहीं है. अगर कोई रास्ता है तो वो लगभग 15-20 साल पुराना है.इस रास्ते का रंग-ढंग कुछ नहीं है, सब बेकार पड़ा हुआ है ऐसा ही पुल है.यहां पुल पर सभी आते जाते हैं.उतरने का साधन नहीं है.सब लोग ऐसे ही, जमीन बहुत नदी के पास है, लेकिन कोई रास्ता यहां पर नहीं है. 20 साल से यह रास्ता खत्म है. यहां पर कभी कोई अधिकारी नहीं आया है और यह पुल बनना चाहिए. ताकि लोगों के लिए सुविधा हो सके.
यह भी पढ़ें:-