Baghpat News: बागपत में मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश की इलाज के दौरान मौत, जानें- क्या है पूरा मामला
UP News: यूपी के बागपत में पेट्रोल पंप लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश के मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई. जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
Baghpat News: बागपत में पेट्रोल पंप लूट की वारदात को अंजाम देकर साथियों के साथ भागने वाला मुठभेड़ में घायल बदमाश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी ललित के परिवार को दी. जिसके बाद घटना की जानकारी लेने के बाद परिवार उसके शव को अपने साथ ले गए. उधर, ललित के पिता और माता का कहना था कि उनका बेटा बदमाश नहीं था.
मुठभेड़ के बाद घायल हो गया था बदमाश
बागपत में पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचे ललित शर्मा की माता बबीता शर्मा और पिता अशोक शर्मा की मानें तो वह पिछले 13 साल से मेरठ के परतापुर में कताई मिल के साथ रहते हैं. उनका बेटा ललित शर्मा कार चलाता था, जो अपनी पत्नी भावना शर्मा और एक वर्षीय बेटे के साथ गाजियाबाद के नंदग्राम में रह रहा था. पुलिस ने उन्हें जानकारी दी कि आपके बेटे ललित को गोली लग गई है. यहां आकर पता चला कि ललित पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. ललित के पिता ने दावा करते हुए कहा कि उसके बेटे ललित के खिलाफ पहले कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. उन्हें पुलिस की कहानी पर जरा भी विश्वास नहीं है. ललित शर्मा की शादी पांच साल पहले बिहार राज्य की एक महिला से हुई थी. बाद में ललित ने भावना शर्मा से प्रेम विवाह कर लिया था. ललित अपने ससुराल वालों के पास ही रह रहा था.
क्या है पूरा मामला?
छपरौली थाना के कुरड़ी गांव के पास बाइक पर तीन बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे और फायरिंग करते हुए पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों से 25 हजार रुपए का कैश लूट लिया. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. घटना की सूचना के बाद मुठभेड़ में बदमाश ललित शर्मा निवासी नंदग्राम लोनी, गाजियाबाद को पकड़ लिया. जबकि उसके साथी सचिन और अजय फरार हो गए है. फायरिंग में सिपाही राहुल हाथ में गोली लगने से घायल हो गया जबकि पुलिस की गोली से ललित शर्मा भी पैर में गोली लगने से घायल हो गया है. सिपाही राहुल और बदमाश ललित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा और पिस्टल बरामद कर लिया है. पेट्रोल पंप से लूटा गया कैश बरामद हो गया है.
एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि 13 जुलाई को पेट्रोल पंप में तीन बदमाशों ने फायरिंग कर कैश लूटा था.पुलिस ने तत्काल चेकिंग कराई.उसी दौरान बदमाशों ने पुलिस चेकिंग टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल अवस्था में हिरासत में लिया गया, जिसका नाम ललित था. ललित के पास से तमंचा, पिस्टल, बाइक और लूटा हुआ कैश बरामद हुआ है.ललित ने बताया कि उसके साथी सचिन उर्फ डाकू और अजय है उन तीनों ने लूट को अंजाम दिया था. ललित को घायलावस्था में भर्ती कराया था.जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस दौरान हमारा कांस्टेबल राहुल घायल हुआ था उसका उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें:-
यूपी में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टी नहीं, योगी सरकार का बड़ा फैसला