Baghpat News: बागपत में कावंड़ यात्रा की युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. शायद ही कोई ऐसा विभाग हो, जिसके अधिकारी और कर्मचारी यात्रा को सफल बनाने की तैयारियों में न जुटे हो. बागपत में भी लाखों कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लाकर पुरा महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करते है. लेकिन बागपत में चार किलोमीटर लंबाई वाला रास्ता वन क्षेत्र से होकर गुजरता है जिसमें अक्सर तेंदुआ, नीलगाय, हिरण, सेह, सांप आदि घूमते रहते हैं. वन्य जीव कांवड़ियों के लिए खतरा न बने, इसके लिए वन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है.


20 से ज्यादा कर्मचारी रहेंगे तैनात
बागपत में कांवड़ मार्ग के बीच स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा से गल्हैता गांव के बीच वन क्षेत्र चार किमी में फैला हुआ है. तेंदुआ, हिरण, सेह, सांप आदि वन्य जीव कई बार इस रास्ते पर आ जाते हैं. वन्य जीवों से कांवड़ियों को किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न न हो. इसके लिए वन विभाग से 20 से ज्यादा कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो वन्य जीवों से होने वाले किसी भी खतरे से निपटेंगे.


कांवड़ियों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह बैनर लगाए हैं, जिन पर वन्य जीवों से सावधान करने की अपील की गई है. श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वह इस रास्ते पर समूह में चले, जंगली जानवरों से छेड़छाड़ न करे. इस रास्ते के किनारे खड़ी झाड़ियां, पेड़ों की टहनियां आदि काटी जा रही है. वॉच टावर बनाए जा रहे है. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं. एसपी नीरज कुमार जादौन ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया.


तेंदुए से है ज्यादा खतरा
बड़ौत वन रेंज में बरनावा, शेखपुरा, मवीकलां, सरौरा आदि गांव के आसपास घना वन क्षेत्र है और कई बार यहां तेंदुआ देखा जा चुका है. इसी को लेकर वन विभाग अलर्ट है और तेंदुए के लिए एतिहातन पिंजरा भी मंगवाया गया है.कांवड़ यात्रा को लेकर श्रध्दालुओं से वन विभाग ने अपील की है कि कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्ग पर चलें. हमेशा समूह में चलें और अकेले न चलें. वन्य जीव मिलने पर उनसे छेड़छाड़ न करें. यात्रा के दौरान प्रकाश के लिए टार्च आदि लेकर चलें. वन्य जीव मिलने पर बैनर पर लिखे मोबाइल पर संपर्क करें.


ये भी पढ़ें:-


BSP चीफ मायावती ने अपने रिश्तेदारों पर साधा निशाना, कहा- स्वार्थियों की कमी नहीं, बना लिए कागजी संगठन


Kannauj News: मंदिर परिसर में मांस का टुकड़ा मिलने पर भड़की हिंसा, भीड़ ने जलाईं दुकानें, पुलिस तैनात