Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी गांव में गेहूं के खेत में ट्रैक्टर उतारने को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने उलाहना लेकर घर आयी खेत मालिक की बेटी को गोली मारकर घायल कर दिया. युवती को मरा समझा तो आरोपी ने क्रास क्रेस बनाने के लिए अपने छोटे भाई पर भी तमंचे से फायर झौंक दिया, जिसके बाद युवक ने सीएचसी पर दम तोड़ दिया. घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि युवक के शव को कब्जे में लकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. युवती अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रही है.
लुहारी गांव में देर शाम राममेहर कश्यप अपने बच्चों के साथ खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान उसके पड़ोसी रवि कश्यप ने राममेहर कश्यप के गेहूं के खेत में अपना ट्रैक्टर उतार दिया. दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी हुई. उसके बाद रवि ट्रैक्टर लेकर अपने घर आ गया. उधर राममेहर ने भी घर का काम निपटाने के लिए अपनी बेटी सोनिया को भी घर भेज दिया. राममेहर की बेटी सोनिया रवि कश्यप के घर उलाहना देने के लिए गई तो आरोपी युवक रवि कश्यप और उसकी मां ने सोनिया के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. गुस्से में रवि ने तमंचे से सोनिया को गोली मार दी, जो उसके चेहरे पर लग गई और वह जमीन पर गिर कर मरणासन्न हो गई.
सोनिया का अस्पताल में उपचार हो रहा है
रवि ने सोनिया को मरा समझा तो उसने अपने पास ही खड़े अपने छोटे भाई लगभग 22 वर्षीय सन्नी पर भी गोली चला दी, ताकि सन्नी के घायल होने के बाद क्रास केस बन सके, लेकिन गोली सन्नी के पेट में जा लगी. घटना के बाद रवि यह आरोप लगाता हुआ अपने घायल भाई सन्नी को बड़ौत सीएचसी लेकर आया कि उसके भाई सन्नी को गोली सोनिया ने मारी है, लेकिन सीएचसी में चिकित्सकों ने सन्नी को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद रवि सीएचसी से फरार हो गया.
उधर, सोनिया को आनन-फानन में बड़ौत शहर के आस्था अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह जिंदगी मौत के बीच संघर्ष कर रही है. पुलिस ने सन्नी के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू की तो पता चला कि पहले रवि ने सोनिया को गोली मार दी और फिर क्रॉस केस बनाने के लिए रवि ने ही अपने भाई सन्नी की हत्या कर दी. सोनिया का अस्पताल में उपचार हो रहा है. सोनिया के पिता राममेहर ने रवि पुत्र राजवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.