Baghpat News: बागपत (Baghpat) में सोमवार सुबह आंधी तूफान आने से आम से लेकर लीची के साथ ही कई फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बाग-बगीचों में पेड़ों के नीचे बिखरे कच्चे आम को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि तूफान ने किस कदर किसानों की मेहनत को तहस-नहस कर दिया है.
इस बार मुनाफे की थी उम्मीद
सोमवार तड़के जिस तरह से आंधी तूफान ने जनपद में दस्तक दी, उससे आम जनजीवन पर तो कोई खास असर नहीं पड़ा, लेकिन इस तूफान ने बाग मालिकों और ठेकेदारों की कमर तोड़कर रख दी. जिस मुनाफे की उम्मीद में ठेकेदारों ने आम और लीची के बाग ठेके पर लिए थे, उससे मुनाफा तो दूर, अब मालिक और ठेकेदारों को बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ेगा.
जिसकी वजह से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. लीची और आम एक ऐसी फसल है जिसमें लागत कम लगती है और कमाई अच्छी होती है. लेकिन इस बार इन दोनों फसलों में इनको बड़े नुकसान से रूबरू होना पड़ेगा.
बाग मालिकों की सारी उम्मीदों पर पानी फिरा
बाग ठेकेदार कालू और निन्ना का कहना है कि इस बार अच्छी फसल होने से नुकसान की भरपाई की उम्मीद थी. लेकिन आंधी-तूफान ने बाग मालिकों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर कर रख दिया. आंधी-तूफान ने आम की तैयार फसल को लगभग 60 फीसद का नुकसान पहुंचाया है. बता दें कि सोमवार तड़के में जिले के साथ-साथ अन्य इलाकों में भी भारी आंधी तूफ़ान से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने दी अखिलेश यादव को नसीहत, कहा- उन्हें घर से बाहर निकलकर...