Baghpat News: बागपत (Baghpat) के विनयपुर गांव में बाइकों पर सवार होकर आए 20 से ज्यादा हमलावरों ने एक मकान के बाहर बैठे दो लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा जान बचाकर भाग खड़ा हुआ. हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की है. घायल व्यक्ति को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में पुलिस तैनात की गई है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.


क्या है पूरा मामला?
खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के विनयपुर गांव में लगभग 60 वर्षीय दाऊद अली पुत्र हाकम अली अपने भतीजे नईम और अकरम  के साथ घर के बाहर दरवाजे पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. जिसके बाद छह-सात बाइक सवार लगभग 20-22 लोगों ने हमला बोल दिया. दाऊद पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जबकि अन्य अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए. शोर सुनकर लोगों को आता देखकर हमलावर बाइक पर फरार हुए. लोगों का कहना है कि हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए कई फायर भी झोंके. 


पु्लिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
गंभीर रूप से घायल दाऊद अली को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान दाऊद ने दम तोड़ दिया. दाऊद अली के भतीजे नदीम ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. दहशत को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है. उधर, कुछ लोग इस घटना को रटौल संत मेरी इंटर कॉलेज में पिछले दिनों छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट से जोड़ रहे है, लेकिन पुलिस इस तरह की संभावना से इंकार कर रही है.


वहीं सीओ खेकड़ा विजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि खेकड़ा पुलिस को सूचना मिली कि विनयपुर गांव के दाऊद नाम के व्यक्ति पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला कर दिया गया है, तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें:-


मदरसों का सर्वे कराने के फैसले पर असदुद्दीन ओवैसी बोले- आधुनिकरण के बहाने बीजेपी सरकार बना रही निशाना


UP Politics: अखिलेश यादव ने शिक्षा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, अब केशव प्रसाद मौर्य ने यूं किया पलटवार


 


 


 


 


Baghp