Baghpat Crime News: बागपत जिले के फतेहपुर पुट्ठी गांव में चौकीदार के बेटे अनुज की हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामूली कहासुनी को लेकर अनुज के साथियों ने ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. मौके पर पड़ी मिली एक टोपी से पुलिस आरोपियों तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. मामले के तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दिया.


जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के फतेहपुर पुट्ठी गांव के चौकीदार सुभाष कश्यप (Shubhash Kashyap) ने गांव के ही कपिल का अमीनगर सराय रोड के पास खेत बंटाई पर ले रखा है. इजिसमें वह गन्ने की खेती करता है. सात जनवरी की शाम सुभाष का 35 वर्षीय बेटा अनुज खेत में गन्ने काटने गया था, लेकिन वह रात को वापस घर नहीं आया. आठ जनवरी को सुबह उसके परिजन खेत में गन्ना छीलने गए तो खेत में अनुज का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला. इसके बाद परिवार के लोगों ने बिनौली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.


घटनास्थल पर पुलिस को एक टोपी पड़ी मिली, जो जांच के बाद गांव के ही एक युवक की निकली. पुलिस ने गांव के बाहर शराब के ठेके पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो टोपी वाला युवक अपने साथियों के साथ दिखाई दिया. हालांकि, टोपी वाला युवक अब तक पकड़ा नहीं जा सका है. उसके साथी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने अपने तीन साथियों नाम भी बताए.


आरोपी लकी उर्फ सोनू ने पुलिस को बताया कि सात जनवरी की रात आठ बजे खेत में सुमित, लक्की और दीपक के अलावा अनुज पुत्र सेनू ने एक साथ शराब पी. चौकीदार का बेटा अनुज भी वहीं मौजूद था. कई दिन पहले आरोपियों और चौकीदार के बेटे के बीच कहासुनी हो गई थी. इसी रंजिश में आरोपियों ने उनकी की पिटाई कर दी और उसके ही कपड़ों से उसके हाथ-पैर बांध दिए. आरोपियों ने उसे गला दबाकर मार डाला और फरार हो गए. इसी दौरान एक आरोपी से सिर से टोपी वहीं पर गिर पड़ी. इस घटना में चौकीदार सुभाष कश्यप की तहरीर पर गांव के ही सुमित पुत्र सुरेशपाल, लकी पुत्र मलखा, दीपक पुत्र तेजपाल व अनुज पुत्र सेनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी लकी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.


UP Politics: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मिलीं नेहा सिंह राठौर, बताया क्या हुई बात?