Baghpat News: बागपत में दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में अधिग्रहित कृषि भूमि के मुआवजे संबंधी समस्याओं को लेकर आयोजित हुई किसानों की पंचायत में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुकदमे वापस होंगे तो सभी के होंगे, सरकार ने अपने मुकदमे तो वापस ले लिए, लेकिन किसानों को परेशान कर रही है.
'एक बड़ा आंदोलन देश में फिर होने जा रहा है'
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आगे कहा कि हम आंदोलन के लिए तैयार हैं, एक बड़ा आंदोलन देश में फिर होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी यह कान खोल कर सुन लें कि आप लखनऊ और दिल्ली की पॉलीटिकल पार्टी को तोड़ सकते हो, आप किसान संगठन के नेताओं को तोड़ सकते हैं. लेकिन किसानों के आंदोलन को नहीं. आंदोलन तोड़ते समय आप के खिलाफ किसान आंदोलन करेगा.
'खेती को डिजिटल से नहीं जोड़ रही सरकार'
राकेश टिकैत ने कहा कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू कराने के लिए आंदोलन कहां कब और कैसे होगा, यह समय पर बताया जाएगा, आप तैयार रहना. सरकार किसानों के पैसे तो डिजिटल रूप में ले रही है लेकिन खेती को डिजिटल से नहीं जोड़ रही है. इसी के साथ उन्होंने कॉरिडोर के निर्माण को लेकर कहा कि किसानों की सभी मांगो को पूरा कराया जाएगा. राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुकदमे वापस होंगे तो सभी के होंगे, सरकार ने अपने मुकदमे तो वापस ले लिए, लेकिन किसानों को परेशान कर रही है. इसी के साथ उन्होंने एक बड़े आंदोलन का भी ऐलान किया.
ये भी पढ़ें:-
Basti News: सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से मंडराया बाढ़ का खतरा, प्रशासन हुआ अलर्ट