Baghpat News: बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के कुरड़ी गांव के पास देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग करते हुए पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 25 हजार रुपए लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों की बाइक में तीनों बदमाशों ने टक्कर मार दी और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. उसके बाद तुगाना नहर पुलिया पर पुलिस मुठभेड़ में एक सिपाही और एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.


क्या है पूरा मामला?
छपरौली थाना के कुरड़ी गांव के पास देर रात बाइक पर तीन शातिर लुटेरे पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पिस्टल और तमंचे से फायरिंग करते हुए पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों से 25 हजार रुपए का कैश लूट लिया. घटना के बाद तीनों बदमाश बाइक पर फरार हो गए.उसके बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और मैसेज फ्लैश कर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया.इसी दौरान फैंटम पर सवार पुलिसकर्मी राहुल और मनी ने चेकिंग करते हुए लुटेरों का पीछा किया. तीनों लुटेरों ने पुलिसकर्मियों की बाइक में  टक्कर मार दी और उन पर फायर करते हुए फरार हो गए.


घायल सिपाही और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया 
घटना की सूचना के बाद इंस्पेक्टर छपरौली देवेश कुमार, सीओ युवराज सिंह, एएसपी मनीष कुमार मिश्र और एसपी नीरज कुमार जादौन छपरौली पर पहुंचे. तुगाना नहर पुलिया के पास लुटेरों को ईंख के जंगल मे घेर लिया. इस दौरान हुई मुठभेड़ में ललित शर्मा निवासी लोनी, गाजियाबाद को पकड़ लिया. जबकि उसके साथी सचिन और अजय फरार हो गए है. दोनों ओर से हुई फायरिंग में सिपाही राहुल के हाथ में गोली लग गई जिसके बाद वह घायल हो गया जबकि पुलिस की गोली से ललित शर्मा पैर में गोली लगने से घायल हो गया है. सिपाही और बदमाश ललित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


वारदात में प्रयुक्त तमंचा, पिस्टल और बाइक बरामद कर ली गई है. दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है. एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि कुरड़ी गांव के पास पेट्रोल पंप से लूटे 25 हजार रुपए बरामद हो गए है. बदमाशों के पास से तमंचा, पिस्टल और बाइक बरामद की गई है. एक सिपाही और एक लुटेरा घायल हुआ है. फरार दोनों लुटेरों की तलाश की जा रही है.एक बदमाश बागपत और दूसरा शामली जिले का रहने वाला है.


ये भी पढ़ें:-


Gorakhpur News: इस साल भाइयों की कलाइयों पर सजेंगी टेराकोटा की राखियां, 15 जुलाई को गोरखपुर में लगेगी प्रदर्शनी


Ghazipur News: गांवों में लगाई गई 25 हजार LED लाइट में 50 फीसदी से ऊपर खराब, रोका गया 3 करोड़ पेमेंट