Baghpat News: बागपत (Baghpat) के बड़ौत में मां ने बेटे को किसी लड़की से शादी करने का विरोध किया तो बेटा इतना आग बबूला हो गया कि उसने अपनी मां की ही गला घोंट कर हत्या कर दी. बेटे के सिर पर पागलपन किस कदर सवार था कि बीच-बचाव करने आए उसने अपने वकील पिता पर भी जानलेवा हमला करते हुए गला घोंटने का प्रयास किया. उसने किसी तरह अपनी जान बचाई. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. 


बड़ौत नगर की आवास विकास कालोनी में वकील जितेंद्र सोलंकी अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनका बेटा रजत दिल्ली में रहने वाली लड़की से शादी करना चाहता था, जिसका उसकी माता मुनेश देवी विरोध कर रही थी. इसी बात को लेकर मां-बेटे में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ी कि रजत गुस्से में आग बबूला हो गया और उसने अपना आपा खो दिया. आरोपी रजत ने बेल्ट से अपनी माता मुन्नी देवी का गला घोंट दिया.


क्या है पूरा मामला?
पत्नी को बचाने के लिए जितेंद्र सोलंकी कमरे में पहुंचे और मुनेश देवी को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी बेटे ने अपने पिता का भी पीछे से हाथ से गला घोंटने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई. इसी दौरान दूसरा बेटा चिराग वहां आ गया. 


घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची मुन्नी देवी को चिकित्सक को उपचार के लिए दिखाया गया लेकिन चिकित्सक ने मुन्नी देवी का मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


सीओ बड़ौत युवराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आवास विकास कालोनी के जितेन्द्र सोलंकी अधिवक्ता द्वारा थाना बड़ौत पुलिस को सूचना दी गई कि उनकी पत्नी की उनके बेटे द्वारा हत्या की गई है. पुलिस प्रभारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर प्राप्त हो गयी है और वकील साहब के पुत्र रजत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अग्रिम वैधानिक की कार्रवाई उसी आधार पर होगी.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: सांसद शफीकुर्रहमान बर्क क्या BSP में होंगे शामिल? मायावती की तारीफ के बाद आपस में भिड़े सपा विधायक