Baghpat News: दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर सूजरा हाल्ट के पास रेलवे लाइन टूटी हुई मिली है. रेल मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रहे कीमैन की सजगता से बड़ा हादसा टल गया और समय रहते दो यात्री ट्रेनों को रोककर पटरी को सपोर्ट देकर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दोनों ट्रेनों को निकला गया.


दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर सूजरा हाल्ट के पास रेलवे लाइन की पटरी टूट गई. सुबह रेलमार्ग पर पेट्रोलिंग के दौरान कीमैन मोहित कुमार की नजर टूटी पटरी पर पड़ी तो उन्होंने बागपत रोड रेलवे के स्टेशन अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों को समय रहते इसकी जानकारी दी, जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक सतीश शर्मा ने दिल्ली से शामली को जाने वाली यात्री ट्रेन को टूटी पटरी से 100 मीटर की दूरी पर रुकवा दिया. इस दौरान ट्रेन से यात्री नीचे उतर गए और मोबाइल से टूटी पटरी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.


यात्रियों का कहना है कि हो सकता है कि लाइन रात से ही टूटी हुई हो और इस पर ट्रेन दौड़ती रही हो. हालांकि एक ट्रेन को बड़ौत स्टेशन पर रोका गया था. रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टूटी पटरी को सपोर्ट देकर दोनों ट्रेनों को 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से निकाला गया. 


शामली से दिल्ली जाने वाली ट्रेन आधे घंटे पिटी
रेलवे लाइन में फ्रैक्चर मिलने से दिल्ली से शामली को जाने वाली ट्रेन नंबर 04019 लगभग 25 मिनट और शामली से दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 04466 लगभग 28 मिनट लेट हो गई. बागपत रोड रेलवे स्टेशन अधीक्षक सतीश शर्मा ने बताया कि सूजरा हाल्ट के पास लाइन में मामूली फ्रैक्चर हो गया था, जिसे कर्मचारियों ने सपोर्ट लगाकर फ्रैक्चर को जोड़ दिया और दोनों ट्रेनों को 30 किलोमीटर प्रति घंटा के गति से निकाला गया.


उसके बाद लाइन को बदल दिया गया. यहां सुबह पेट्रोलिंग के दौरान कीमैन की सजगता से बड़ा हादसा होने से बच गया है. रेलवे लाइन में फ्रैक्चर किस कारण हुआ है, इसकी जांच विभाग के अधिकारी करेंगे. हालांकि यह फ्रैक्चर रूटीन का लग रहा है.


ये भी पढ़ें: Farmer News: 100 से 120 दिन में कैसे मिलते है धान के बदले चावल, किसानों ने सिखाए खेती के गुर