UP Latest News: बागपत जनपद के छपरौली थाना क्षेत्र के बाछौड़ गांव में पुलिस दबिश के दौरान परेशान होकर जहर खाने वाली महिला और उसकी बेटियों की तेरहवीं हुई. जिसमें लोगों ने विरोध के कारण हाथों पर काली पट्टी बांधकर भाग लिया और घटना को लेकर आक्रोश जताया. सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह भी पीड़ित परिवार के लोगों के बीच पहुंचे और परिवार के मुखिया से बातचीत कर उन्हें न्याय का भरोसा दिया. 


क्या था मामला
बता दें कि बाछौड़ गांव में तीन मई को प्रिंस नाम का युवक गांव की ही युवती कोमल को बहला फुसलाकर ले गया था. पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. एक सूचना के आधार पर पुलिस ने 24 मई को प्रिंस के घर दबिश दी. पुलिस से परेशान होकर प्रिंस की मां गीता, बहन स्वाति और प्रीति ने पुलिस के सामने ही जहर खा लिया था. पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया था. इस घटना में तीनों की अस्पताल में मौत हो गई थी. 


Kanpur News: बिना फोटोग्राफर के शादी करने पहुंचे दूल्हे पर भड़की दुल्हन, किया शादी से इनकार
 
सांसद ने कहा- करेंगे एसपी से बात
सोमवार को गीता, स्वाति और प्रीति की तेरहवीं थी. दोपहर के समय लोगों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर शोकसभा में भाग लिया. लोगों ने दबिश देने वाले आरोपी दारोगा को बर्खास्त करने और दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई. इस दौरान लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया.


उधर, सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह भी पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे और उनकी पीड़ा सुनने के बाद न्याय का भरोसा दिलाया. परिवार के मुखिया महक सिंह ने सांसद को दुख भरी कहानी सुनाई तो सांसद ने विवेचना कर रहे सीओ क्राइम हरीश सिंह भदौरिया को लोगों के बीच बुलाकर निष्पक्ष विवेचना कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को कहा. उधर, सांसद ने सूप और बाछौड़ गांव की घटना को लेकर कहा कि पुलिस का काम प्रताड़ित करना नहीं बल्कि लोगों को न्याय दिलाने का है इस संबंध में वह एसपी से बात करेंगे.


यह भी पढ़ें-


Kaushambi Crime: मामूली विवाद में पड़ोसी दबंगों ने परिवार को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप