Baghpat News: बागपत (Baghpat) में परिवार द्वारा हाथों में डेढ़ साल के मासूम का शव ले जाते देखा तो इंसानियत भी रो पड़ी. सिस्टम पर सवाल उठे कि कहां है वह शव वाहन, जिसमें पोस्टमार्टम से शव को मृतक के घर तक ले जाया जाता है? यानी तमाल सवाल उठने के बाद दर्द भरी तस्वीर अफसरों तक पहुंची तो आनन-फानन में शव वाहन को मौके पर भेजा गया और मासूम बच्चे के शव को उसके घर शामली के लिलौन खेड़ी तक पहुंचाया गया.


नहीं मिला वाहन तो हाथों में लिया मासूम का शव
दरअसल, 26 अगस्त की दोपहर डेढ़ साल के मासूम बच्चे का शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. शव को लेने के लिए बच्चे के दो बड़े भाई, पिता प्रवीण और दादा रामफल पहुंचे थे. मोर्चरी पर पोस्टमार्टम होने के बाद वहां शव वाहन नहीं मिला तो इंतजार करने के बाद काला के परिजनों ने स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों से शव के लिए वाहन की व्यवस्था करने के लिए कहा. काफी देर बात वाहन नहीं आया तो स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों ने वाहन न आने की बात कहते हुए स्वयं ही शव ले जाने की बात कही. दारोगा ने पांच सौ रुपए भी उन्हें दे दिए, जिससे वह शव को किसी वाहन में घर तक ले जा सके.उसके बाद वे शव हाथों में उठाकर अपने घर के लिए चल दिए.


जिला अस्पताल से बाहर निकले तो लोगों ने व्यवस्था पर सवाल उठाए. अफसरों को पता चला तो हड़कंप मच गया.आनन-फानन में शव वाहन की व्यवस्था कर शव को शामली के लिलौन खेड़ी में बच्चे के घर तक पहुंचाया गया. उधर, सीएमएस एसके चौधरी का कहना है कि जिस समय बच्चे के शव का पोस्टमार्टम हुआ वहां पर शव वाहन नहीं था. वाहन दूसरे शव को छोड़ने के लिए गया हुआ था.जब बच्चे के शव को उनके परिजनों द्वारा ले जाने का पता चला तो वाहन को बुलवाकर बच्चे के शव को उसके घर शामली के लिलौन खेड़ी तक छुड़वाया गया.परिजन बच्चे के शव को लेकर जिला अस्पताल के परिसर से बाहर नहीं गए थे।


क्या है पूरा मामला?
राजस्थान के खाटू श्याम की रहने वाली महिला सीता की शादी शामली के लिलौन खेड़ी गांव में प्रवीण के साथ हुई थी. सीता के एक बेटी और चार बेटों में से एक बेटे की कोरोना काल में मौत हो चुकी है जबकि चार के साथ वह अपनी ससुराल में रह रही थी. सीता 26 अगस्त की सुबह दिल्ली की ओर से अपनी बेटी और डेढ़ साल के बेटे काला के साथ लिलौन खेड़ी जा रही थी.वह बेटे काला को गोद में लेकर दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर बागपत नगर के केनरा बैंक के पास खड़ी थी. काला बहुत रो रहा था. सीता के प्रयास के बावजूद काला चुप नहीं हुआ तो उसने अचानक गुस्से में काला को हाईवे पर फेंक दिया.


उसी दौरान हाईवे पर तेज गति से गुजर रही कार ने काला को कुचल दिया.यह देख लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई.लोग बच्चे को लेकर सीएचसी ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने काला को मृत घोषित कर दिया. हादसे की चश्मदीद बच्ची कोक्को ने रोते हुए कहा कि उसकी माता ने भाई को सड़क पर फेंका है.वह रो रहा है.जानकारी होने के बाद बागपत कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.बागपत कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था.


ये भी पढ़ें:-


Lucknow Tomato Flu: लखनऊ में टोमैटो फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, मरीजों को CMO को देनी होगी सूचना


Noida Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी, इन चीजों की कर सकेंगे शिकायत