UP News: सरकार की तमाम घेराबंदी के बावजूद उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Board) परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बलिया (Ballia) जनपद में प्रश्न पत्र लीक होने के बाद अब बागपत (Baghpat) के बड़ौत (Baraut) शहर में जनता वैदिक इंटर कालेज (Janta Vedic College) में दो मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए हैं. 



दोनों आरोपी फर्जीवाड़ा कर चेतना इंटर कालेज किशनपुर बराल में पंजीकृत दो छात्रों के स्थान पर पहली पाली में हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा दे रहे थे. पुलिस ने कालेज चेतना इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पर भी शिकंजा कस दिया है. फर्जीवाड़े में लिप्त कई और लोगों को कोतवाली में पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. 


कैसे मिली सूचना
बागपत के बड़ौत शहर के जनता वैदिक इंटर कालेज में सुबह पहली पाली में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हो रही थी. परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित हो रही थी. इसी दौरान कालेज के फ्लाइंग स्क्वाड के पास सूचना आई कि कालेज में जन चेतना इंटर कालेज किशनपुर बराल में पंजीकृत दो छात्रों के स्थान पर दो युवक परीक्षा दे रहे हैं. इस पर परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया.


किसकी हुई गिरफ्तारी
केंद्र व्यवस्थापक डाक्टर यशपाल शास्त्री, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक रामफल राम व स्टेटिक मजिस्ट्रेट महेश चंद व परीक्षा केंद्र की टीम ने कक्ष संख्या चार और आठ में छापा मारा. कक्षा संख्या चार में चेतना इंटर कालेज, किशनपुर बराल के पंजीकृत छात्र अर्पित तोमर पुत्र बिजेंद्र सिंह के स्थान पर सचिन कुमार पुत्र विनोद निवासी गांगनौली, थाना दोघट, बागपत और कक्षा संख्या आठ में चेतना इंटर कालेज, किशनपुर बराल के पंजीकृत छात्र मुगांधर चौधरी के स्थान पर अंकित कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी गांगनौली, थाना दोघट, बागपत को परीक्षा देते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.


दोनों हुए गिरफ्तार 
केंद्र व्यवस्थापक ने सूचना देकर कोतवाली पुलिस को परीक्षा केंद्र पर बुलाया. पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए दोनों फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्षों से पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. 


केंद्र व्यवस्थापक ने दी तहरीर 
परीक्षा केंद्र बने जनता इंटर कालेज बड़ौत के केंद्र व्यवस्थापक डाक्टर यशपाल शास्त्री का कहना है कि नौ अप्रैल-2022 को प्रथम पाली में हाईस्कूल केसामाजिक विज्ञान की परीक्षा संचालित हो रही थी. चेकिंग के दौरान दोनों फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. चेतना इंटर कालेज किशनपुर बराल के प्रधानाचार्य के 19 मार्च-2022 के पत्र द्वारा फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी फोटो प्रमाणित कर परीक्षा दिलाई गई. दोनों फर्जी परीक्षार्थियों के अलावा चेतना इंटर कालेज किशनपुर बराल के प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. 


ये भी पढ़ें-


Akhilesh Yadav on Inflation: ईंधन के बढ़ते दामों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले- 'अगर सब बाजार पर निर्भर है तो भंग कर दें मंत्रालय'


Ghaziabad News: गाजियाबाद के रहने वाले छात्र की कनाडा में गोली लगने से मौत, सदमे में परिवार