बागपत, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. पुलिस लगातार बदमाशों पर दबिश बनाए है. इस सिलसिले में अब तक प्रदेश के कई जनपदों में कई इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सोमवार को कोतवाली बागपत पुलिस और बदमाशों के बीच भी मुठभेड़ हुई. जिसमें 25 हजार रुपये का एक इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर भाग गया.
पुलिस ने पकड़े गए शातिर बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा कारतूस के साथ बरामद हुआ है. पकड़ा गया बदमाश बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद से फरार चल रहा था.
मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़
दरअसल, कोतवाली बागपत पुलिस को मुखबिर से बदमाशों की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस सरूरपुर के ग्राम सरुरपुर से सूजरा रोड पर बदमाशों से मुठभेड़ हुई. पुलिस मुठभेड़ में जवाबी पुलिस कार्यवाही के दौरान एक शातिर बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान दानिश पुत्र सिराज निवासी काशीराम कॉलोनी कस्बा और थाना बड़ौत, जनपद बागपत के रूप में हुई.
दूसरा साथी फरार
वहीं, मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त का एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. दानिश शातिर किस्म का अपराधी है. यह थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में वांछित चल रहा था. इसकी गिरफ्तरी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. अभियुक्त के विरुद्ध जनपद बागपत पर चोरी, लूट आदि के करीब 06 मुकदमे पंजीकृत हैं.
ये भी पढ़ेंः
यूपी में फिर एक पत्रकार की हत्या, बलिया में टीवी चैनल के पत्रकार को मारी गोली, तीन गिरफ्तार
सीएम योगी ने लॉन्च किया NRI Portal, सात समंदर पार भी मिलेगी यूपी वाले को मदद