Baghpat Police Encounter: यूपी के बागपत में दो दिन बाद फिर से पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो गोतस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया वहीं एक सिपाही भी हाथ में गोली लगने से घायल हो गया. आरोपियों के पास से एक कार, तमंचा और 3 कुंतल गोवंश का मीट बरामद किया है. पुलिस ने जब गोतस्करों को गिरफ्तार किया तो एक आरोपी हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा कि वो अब गोहत्या नहीं करेगा.
बागपत में गोकटान की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है. इस बीच पुलिस के खबर लगी कि दो तस्कर रात के समय मुजफ्फरनगर में गो कटान कर मीट को कार में लेकर दिल्ली बेचने जा रहे थे. दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पुलिस ने तस्करों की कार को रोकना चाहा, लेकिन गोतस्करों ने कार को लेकर बागपत में युमना खादर की ओर भागना शुरू कर दिया. माता कालोनी पुश्ते के पास पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेर लिया. जिसके बाद गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों तस्कर घायल हो गए.
पुलिस के आगे गिड़गिड़ाने लगा गोतस्कर
गौ तस्करों की ओर से हुई फायरिंग में एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है. तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौ तस्करों के पास से कार, दो तमंचे, 3 कुंटल मीट आदि सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने जब इन्हें गिफ्तार किया तो एक गो तस्कर पुलिस का सामने गिड़गिड़ने लगा और कहने लगा कि 'हमें माफ कर दो, आगे से गोहत्या नहीं करेगें. गाय हमारी माता है."
इस मामले पर सीओ विजय चौधरी ने कहा, सुबह 5 बजे माता कालोनी पुश्ता के पास थाना कोतवाली बागपत पुलिस तथा गौ कशी करने वाले बदमाशों के बीच एक मुठभेड हुई हैं. इस मुठभेड में दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया हैं. साथ ही एक सिपाही भी घायल हुआ हैं, सभी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया हैं. आरोपियों के पास से एक सेंट्रो कार, जिसमें करीब 3 कुंतल प्रतिबंधित मांस, 2 तमंचे, 4 जिन्दा कारतूस, 2 खोका कारतूस, 2 अवैध छुरी और एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर IAS अधिकारियों का तबादला, बदले गए 5 जिलों के DM, देखें लिस्ट