बागपत: बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस और एसओजी की टीम ने हत्याकांड में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश साहिल सलमानी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से तमंचा बरामद किया है. आरोपी संजय खोखर हत्याकांड में षड्यंत्र में शामिल था और हत्यारोपियों को कपड़े, हथियार व अन्य सामान उपलब्ध करा रहा था.
दरअसल, छपरौली थाना पुलिस और एसओजी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संजय खोखर हत्याकांड का फरार 25 हजार रुपये का इनामी आरोपी साहिल सलमानी अपने घर पर है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी साहिल सलमानी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से तमंचा बरामद हुआ है. आरोपी हत्या की वारदात में षड्यंत्रकारी था और वह आरोपियों को कपड़े, हथियार और सामान बरामद करा रहा था.
गौरतलब है कि 11 अगस्त को बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह रोजाना की ही तरह अपने खेत पर मॉर्निंग वॉक पर गए थे. खेतों में पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद लखनऊ तक हड़कंप मच गया था.
आरोपितयों ने नगर पंचायत चुनाव और मारपीट के मामले की रंजिश को लेकर हत्या को अंजाम दिया. नगर पंचायत पूर्व चेयरपर्सन सुशीला खोखर के देवर संजीव खोखर ने संजय खोखर की हत्या कराई थी.
पुलिस ने संजीव खोखर व उसके भतीजे समेत 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि इसी हत्याकांड का पहले भी खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका था.
यह भी पढ़ें.
केंद्र सरकार ने कहा- वित्त वर्ष 2020-21 में GST कलेक्शन में 2.35 लाख करोड़ रुपये की कमी रही
राहुल गांधी ने 1450000000000 रुपये का जिक्र करते हुए कहा- '...क्योंकि ये है सूट बूट की सरकार'