Baghpat News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में पुलिस ने पावला बेगमाबाद गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक नरेंद्र शर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त दो ईंटें भी बरामद कर ली है. बीजेपी नेता अनिल वशिष्ठ के चाचा नरेंद्र शर्मा की सोमवार रात उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह गांव के ही विक्की से अपने उधार के पैसे मांग रहे थे. इसी से बेइज्जत महसूस होकर आरोपी ने उनके सिर में दो ईंट मारकर उनकी जान ले ली थी.


दरअसल, बागपत कोतवाली क्षेत्र के पावला बेगमाबाद में रिटायर्ड शिक्षक नरेंद्र शर्मा किराना स्टोर करते थे और वह बीजेपी के बागपत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व संयोजक अनिल वशिष्ठ के चाचा है. नरेंद्र शर्मा की दुकान पर सोमवार रात गांव का ही विकास उर्फ विक्की नाम का युवक आया और वहां कई लोग और खड़े थे. विक्की ने नरेंद्र शर्मा को उधार में सामान देने के लिए कहा, लेकिन नरेंद्र शर्मा ने पहले से ही विक्की पर उधार अपने 40 हजार रूपए देने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.


आरोपी मौके से हुआ फरार 
आरोपी विक्की ने वहां पर पड़ी दो ईंटें उठाकर उनके सिर में मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया जबकि नरेंद्र शर्मा के परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उधर, नरेंद्र शर्मा के बेटे आदेश ने इस घटना में आरोपी विकास उर्फ विक्की पुत्र संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त दोनो ईंटे बरामद कर ली है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: 'मिट्टी में मिलाने' के बाद CM योगी की माफियाओं को सख्त चेतावनी, अधिकारियों को दिया ये निर्देश