Baghpat News: बागपत शहर के मुगलपुर मोहल्ले में किराना व्यापारी के घर में घुसकर डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने व्यापारी के नौकर समेत बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए लूट के 1 लाख10 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त दो छुरी बरामद कर ली. तीनों बदमाशों को पुलिस ने अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. फरार दो बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है.
दो अगस्त की शाम पांच नकाबपोश बदमाश व्यापारी अर्पित अग्रवाल के घर पहुंचे. बदमाशों ने अर्पित की माता अनीता, पत्नी जूही, तीन साल के चैतन्य व छह साल के अनुभव अग्रवाल की गर्दन पर छुरी रखकर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद परिवार के सदस्य बेहद डर गए थे. बदमाशों ने 6.30 लाख रुपये व मंगलसूत्र लूटकर मकान की छत से कूदकर फरार हो गए थे. घटना का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आयी तो अर्पित के करीबी लोगों पर शक हुआ.
नौकर समेत तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने अर्पित के नौकर दानिश और उसके भाई समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के 1.10 लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त दो छुरी बरामद करने के बाद तीनों को अदालत में पेश किया, जहां से तीनों को जिला कारागार भेज दिया. फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि रुपयों की जरूरत पड़ने और घर का भेद होने के कारण नौकर ने अपने भाई और तीन साथियों के साथ डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.
एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि तीन अगस्त को सूचना मिली थी कि बागपत कोतवाली क्षेत्र के मुगलपुरा मोहल्ले में एक व्यापारी के घर में दो तीन बदमाश घुस गए थे. उनकी माता के गले पर चाकू रखकर छह लाख रुपये लूटे और फरार हो गए थे. घटना के बाद पुलिस खुलासे में लग गई थी. पुलिस को जानकारी मिली कि कस्बे का ही एक लड़का है जो इनके यहां काम करता है उसने यह घटना कराई है. तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि एक लड़का दानिश जो व्यापारी के घर नौकरी करता था और दानिश ने ही अपने भाई और दूसरे बदमाशों को बताया था कि घर में छह सात लाख रुपये रखे हुए हैं. इनकी माता व पत्नी घर पर रहते हैं. चार लड़कों ने योजना बनाकर घर में घुसकर गए और अर्पित की मां के गले पर चाकू रख दिया. मां ने डर के मारे पैसे की जानकारी दे दी, जिसके बाद बदमाश रुपये लूटकर फरार हो गए. तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. अमन उर्फ शैफू व रेहान पुत्र शमशेर फरार है. यह कोई पेशवर गिरोह नहीं है इन्हें रुपयों की आवश्यकता था इसलिए इन्होंने घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद में दिनदहाड़े व्यापारी से तमंचे के बल पर 7 लाख की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस