सुप्रीम कोर्ट का जस्टिस बनकर एसपी बागपत को किया फोन, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
समय सिंह ने बताया कि उसने चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट का पीएसओ बनकर अपने साथी खालिद हसन को अपने फोन नंबर से एसपी बागपत का फोन मिलाकर बात कराई थी, जिसमें खालिद ने एसपी बागपत से छपरौली थाने में गिरफ्तार रविंद्र को छुड़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जज बनकर बात की थी.
बागपत: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के नाम का दुरुपयोग कर एसपी बागपत को फोन कर कुख्यात सुनील राठी के ममेरे भाई को छोड़ने का दबाव बनाने वाले शातिर आरोपी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
पीआरओ ने दर्ज कराई शिकायत 14 फरवरी को एसपी के पीआरओ मनोज कुमार ने बागपत थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एसपी के सीयूजी मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई. कॉलर ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट का जज बोल रहा है और छपरौली थाने में रविंद्र सिंह को किस मामले में बंद किया गया है, इसका क्या दोष है, इसे तत्काल छोड़ो.
मोबाइल फोन बरामद शक होने पर पीआरओ ने मुकदमा दर्ज कराया. मामले की जांच की गई तो खालिद हसन पुत्र याकूब अली निवासी तावली गांव, शाहपुर थाना, मुजफ्फरनगर जिला, हाल पता फ्लैट नंबर टी-2 कार्तिक विला-2, प्लाट नंबर 23 बी, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन -1 साहिबाबाद जिला गाजियाबाद और समय सिंह पुत्र रामभजन निवासी दुहाई गांव, मुरादनगर थाना, जिला गाजियाबाद के नाम सामने आए. दोनों आरोपियों को बागपत शहर में मेरठ बस स्टैंड से पकड़ लिया गया. दोनों से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद लिया गया है.
दिया गया लालच पुलिस के मुताबिक पूछताछ में खालिद हसन ने बताया कि 10 फरवरी 2021 को अफसर जमाल पुत्र जमशेद निवासी टोडा गांव रतनपुरी थाना, जिला मुजफ्फरनगर (जो स्वयं को अपना दल का प्रदेश अध्यक्ष बतता है) का उसके पास फोन आया कि कुर्डी गांव के रहने वाले रविंद्र को छपरौली थाना पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अगर तुम उसे छुड़ा दो तो इसके बदले कुछ मिल जाएगा. ये भी कहा कि तुम अधिकारियों से बात करने में मास्टरमाइंड हो और कोई ऐसे ही जुगाड़ से एसपी बागपत से बात कर लो, जिसके बाद पुलिस रविंद्र को छोड़ दे.
पहले भी कर चुका है अधिकारियों को फोन खालिद ने लालच में आकर अपना दिमाग लगाते हुए अपने साथी समय सिंह के मोबाइल फोन से एसपी बागपत के सीयूजी नंबर पर फोन मिलवाकर कहलवाया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के जज बात करना चाहते हैं. समय सिंह ने फोन मिलाकर खालिद को दे दिया. खालिद ने एसपी बागपत से कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के जज बोल रहे हैं और आपने कुर्डी गांव के रविंद्र को किस मामले में गिरफ्तार किया है, उसका क्या दोष है उसे छोड़ दो. खालिद ने बताया ये काम उसने लालच में किया था. वो एक-दो बार पहले भी अधिकारियों को इस तरह से फोन कर चुका है.
नेता भी है शामिल समय सिंह का कहना है कि 10 फरवरी 2021 को उसने चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट का पीएसओ बनकर अपने साथी खालिद हसन को अपने फोन नंबर से एसपी बागपत का फोन मिलाकर बात कराई थी, जिसमें खालिद ने एसपी बागपत से छपरौली थाने में गिरफ्तार रविंद्र को छुड़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जज बनकर बात की थी. इस कार्य में अफसर जमाल प्रदेश अध्यक्ष अपना दल भी शामिल है. पुलिस ने किया था गिरफ्तार गौरतलब है कि, छपरौली थाना क्षेत्र के कुर्डी गांव का रहने वाला रविंद्र रिटायर्ड फौजी है और लोनी में बैंक में गार्ड की नौकरी करता है. वो कुख्यात सुनील राठी का ममेरा भाई है. पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और रायफल बरामद की थी. पिस्टल उसके दोस्त की थी जबकि रायफल का लाइसेंस उसने कश्मीर से होना बताया था, लेकिन शस्त्र लाइसेंस किसी का नहीं दिखा पाया था. पुलिस ने उसके पास से 11 कारतूस और कार भी बरामद की थी।
ये भी पढ़ें: