बागपत: 20 से ज्यादा परिवारों ने लगाए घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर, प्रशासन पर इस मामले को लेकर है आरोप
बागपत के तुगाना गांव में तालाब पर अतिक्रमण और सफाई न होने के कारण कई गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है जिसके कारण 20 से ज्यादा परिवार के लोगों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं.
बागपत: लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद बागपत के तुगाना गांव में विकास की तस्वीर नहीं बदल सकी है. गांव में एक तालाब पर अतिक्रमण और सफाई न होने के कारण कई गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है, जिसके कारण 20 से ज्यादा परिवार के लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पीड़ित लोगों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर चिपका दिए हैं. बरसात के दिनों में यह समस्या और भी ज्यादा विकट हो जाती है और पानी के साथ सांप-बिच्छू आदि भी घरों में पहुंच जाते हैं. कई घरों में दरारें आ चुकी है.
पानी ओवरफ्लो हो कर घरों में भर रहा है
तुगाना गांव के बाहरी हिस्से में पट्टी मेंधू स्थित हैं, जिसमें कश्यप बिरादरी के लोग रहते हैं. यह पट्टी तालाब के पास स्थित हैं, जिसमें कई गलियों में 50 से ज्यादा परिवार रहते हैं. तालाब पर अतिक्रमण और सफाई न होने के कारण बरसात के दिनों में तालाब का पानी ओवरफ्लो हो कर गलियों और घरों में भर रहा है, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है.
हालंहि में हुई बरसात के कारण तालाब का पानी एक बार फिर ओवरफ्लो हो गया और गलियों व 20 से ज्यादा घरों में भर गया है. कई मकानों में दरारें आ गई है. घर से बाहर निकलते ही लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है. खासकर बच्चे और महिलाओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार तालाब के गंदे पानी में सांप-बिच्छू तक बहकर घरों में चले जाते हैं. ग्रामीणों की मानें तो यहां एक महिला की मौत घर के अंदर पानी में बहकर आए सांप के काटने से हो चुकी है.
लोगों के पोस्टर लगाने की जांच की जाएगी- एसडीएम
वहीं, मामले पर एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र का कहना है कि, पोस्टर लगने वाली बात की जानकारी मिली थी. दो तीन दिन पहले पानी का प्रकरण सामने आया जिसके बाद राजस्व विभाग और विकास विभाग की टीम मौके पर भी पहुंची थी. उन्होंने बताया कि, तुंगाना गांव में काफी बड़ा तालाब है. पूरे गांव का पानी इसमें जाता है और इसी कारण ओवरफ्लो कर गया था. भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी आ गया था जिससे आने-जाने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी. उन्होंने बताया कि इन समस्याओं पर टेम्परेरी निकासी की व्यवस्था की गई थी. आज ये प्रकरण संज्ञान में आया है कुछ लोगों ने पोस्टर लगा दिए हैं. इसकी जांच कराई गई है.
एसडीएम ने आगे कहा कि, ऐसा पता चला है इन लोगों के मकान तालाब के किनारे बने हुए हैं. इन लोगों के द्वारा तालाब के तरफ मिट्टी डालकर के थोड़ा प्रयास किया गया है. जिससे पानी ओवरफ्लो कर बाहर आ जाता है उस समस्या को भी दिखवा रहे हैं. जो भी इस तरीके का आनाधाकृत अवरोध होगा उसको हटवाकर के पानी की निकासी का समाधान कराएंगे.
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
वहीं, अपनी परेशानी का जिक्र करते हुए लोगों का कहना है कि, बच्चे और बड़े अब परेशान है. घरों के अंदर पानी भर गया है और मकान में दरार आ गई है जिस कारण कुछ भी हो सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि, वो डीएम के पास भी गए प्रधान के पास भी गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई.
यह भी पढ़ें.
किसान नेता राकेश टिकैत बोले- मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को महापंचायत, बनेगी आर-पार की रणनीति