रेप पीड़िता के परिवार पर समझौते का दबाव बना रहे दबंग, परिवार को दी जान से मारने की धमकी
यूपी के बागपत जिले में 22 नवंबर 2020 को 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था. आरोपी जेल में है और उसका परिवार पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहा है. मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के जिवाना गुलियान गांव में दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के परिजनों पर तीन लाख रुपए में समझौते का दबाव डाला जा रहा है. ऐसा न करने पर पीड़ितों को गांव छोड़ने और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. आरोपी पीड़ित बच्ची के घर जाकर परिवार के लोगों को धमका रहे हैं, जिसके कारण पीड़ित परिवार दहशत में है. इस मामले में एसपी के निर्देश पर ग्राम प्रधान समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के जिवाना गुलियान गांव में 22 नवंबर 2020 को 9 साल की बच्ची अकेली खेत से अपने घर आ रही थी. रास्ते में गांव के ही शादीशुदा सचिन पुत्र कल्लू ने बच्ची को खेत में खींच लिया और दुष्कर्म किया. घटना के बाद बच्ची घर पहुंची और परिवार के लोगों को जानकारी दी. मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से सचिन पुत्र कल्लू निवासी जिवाना गुलियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. परिजनों ने आरोपी की जमानत करानी चाही लेकिन कोर्ट ने खारिज कर दी.
परिवार को जान से मारने की दी धमकी इसी से बौखलाकर आरोपी का परिवार और प्रभावशाली लोग मुकदमे में फैसला करने का दबाव बना रहे हैं. आरोपी बच्ची के घर पहुंचे और धमकी देते हुए कहा कि तीन लाख रुपए लेकर मुकदमे में समझौता कर लो. जब पीड़ित परिवार ने फैसला करने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने धमकी दी कि यदि मुकदमे में समझौता नहीं किया तो गांव में नहीं रहने देंगे, गांव छोड़ना होगा. पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई.
पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज पीड़िता कैंसर से पीड़ित है और उसने समाधान दिवस में अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. एसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर आरोपी ग्राम प्रधान समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: