Rakesh Tikait Baghpat Visit: भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) बागपत (Baghpat) के सांकरौद गांव में पहुंचे और पीएसी के मृतक जवान के परिवार के लोगों को सांत्वना दी. इस दौरान राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने फिर दोहराया कि संघर्ष से समाधान तक आंदोलन जारी रहेगा. टिकैत ने कहा कि कानून किसानों (Farmers) के लिए काले हैं और देश के लिए सरकार काली है. 


सरकार ने रोक रखे हैं रास्ते 
बागपत के सांकरौद गांव में पीएसी के जवान मोंटी धामा की बुखार से मौत हो गई थी. राकेश टिकैत मोंटी धामा के परिवार वालों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान राकेश टिकैत ने परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. राकेश टिकैत ने कहा कि हमने रास्ता नहीं रोका है, हम तो एक-दो घंटे के लिए रास्ता रोकते हैं. रास्ता तो मोदी सरकार ने रोक रखा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ही विकास के रास्ते रोक रखे हैं. हम भी 11 महीन से बैठे हैं हमें भी इंजतार है रास्ता खुलने का. 


Congress Meeting: चुनाव से पहले सक्रिय हुई कांग्रेस, सोनिया गांधी ने बैठक में दिया एकजुटता का संदेश


आंदोलन जारी रहेगा
राकेश टिकैत ने कहा कि अब बीजेपी के लोग ही सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं, अब वे मुक्ति अभियान चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि संघर्ष से समाधान तक आंदोलन जारी रहेगा और इस चुनाव में जनता अपनी गलती का सुधार करेगी. सरकार ने देश के विकास के रास्ते भी रोक दिए हैं और देश के हालात ठीक नहीं हैं. वर्ष 2022 तक आमदनी दोगुनी करने की बात कही थी, इंतजार करेंगे एक महीना रह गया है.  



ये भी पढ़ें:  


Uttarakhand Elections: हरीश रावत का दावा- BJP के अंदर भगदड़ की स्थिति, कांग्रेस में आना चाहते हैं कई लोग