UP Politics: रामाशीष राय का बड़ा बयान, कहा- प्रदेश में अकेले निकाय चुनाव लड़ेगी रालोद
UP News: रालोद (RLD) के प्रदेशाध्यक्ष रामाशीष राय (Ramashish Rai) ने कहा कि, हमारी पार्टी इस बार संगठन को मजबूत बनाने के लिए निकाय चुनाव को अकेली ही लड़ने वाली है.
Baghpat News: बागपत (Baghpat) जनपद पहुंचे रालोद (RLD) के प्रदेशाध्यक्ष रामाशीष राय (Ramashish Rai) ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद बयान दिया कि पार्टी का जनाधार बढ़ाने और संगठन की मजबूती के लिए रालोद इस बार निकाय चुनाव को अकेली ही लड़ेगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट के ओबीसी की 18 जातियों को एससी यानी अनुसूचित जाति में शामिल करने के नोटिफिकेशन को निरस्त करने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस पर केंद्र सरकार को पहल करते हुए इसे लोकसभा में उठाना चाहिए.
स्थानीय निकाय चुनाव अकेली लड़ेगी रालोद - राय
वहीं रामाशीष राय ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ता बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का काम करें. प्रदेश में नए सिरे से संगठन का पूर्ण गठन होना है. दूसरा रालोद गांव और बूथ तक पहुंचे, इसके लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई है. अखिलेश यादव के साथ 2024 का गठबंधन है, लेकिन रालोद ने ये फैसला किया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने और संगठन की मजबूती के लिए रालोद स्थानीय निकाय का चुनाव अकेली ही लड़ेगी. ये बात अलग है कि कहीं दोनों पार्टियों के जिला अध्यक्षों में सहमति होने के बाद एक ही चुनाव लड़े.
बीजेपी ने रबर के स्टैंप को बनाया अध्यक्ष - राय
वहीं भूपेंद्र चौधरी को बीजेपी भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष बनाने पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी में नरेंद्र मोदी, अमित शाह और सुनील बंसल के फैसले चलते हैं. उत्तर प्रदेश में एक रबर के स्टैंप को अध्यक्ष बनाया गया है. भूपेंद्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ नहीं कर पाएंगे. बीजेपी में तो अंदरुनी कलह चल रही है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के ओबीसी की 18 जातियों को एससी यानी अनुसूचित जाति में शामिल करने के नोटिफिकेशन को निरस्त करने के संबंध में कहा कि इस पर केंद्र सरकार को पहल करते हुए इसे लोकसभा में उठाना चाहिए. चूंकि कई जातियां बहुत गरीब है इसमें केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की जमानत रद्द करने की याचिका पर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट, जानें- पूरा मामला