UP News: बागपत के बड़ौत शहर स्थित जनता वैदिक कालेज के मैदान में 17 जुलाई को होने वाली रालोद की युवा पंचायत की तैयारियों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इस्लाम चौधरी, भूपेंद्र चौधरी और मनीषा अहलावत शहर ने पार्टी कार्यालय पर संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता की. इस दौरान तीनों प्रवक्ताओं ने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में रालोद युवाओं के साथ खड़ा है. किसान आंदोलन की तरह ही रालोद अग्निपथ योजना का पुरजोर विरोध कर रहा है. मनीषा अहलावत ने कहा कि सरकार जब छह माह का प्रशिक्षण देकर 18 साल के बच्चों को बार्डर भेजेगी तो यह सीधा राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ है और किसान के बच्चों को कटने के लिए भेजा जा रहा है.


इस्लाम चौधरी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी कह चुके है कि राज्यसभा में अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए लड़ेंगे. वर्ष 2000 के बाद सेना में भर्ती नहीं हुई है. देश के युवक बेरोजगार भटक रहे हैं. युवा पंचायत को सफल बनाने के लिए संपर्क किए जा रहे हैं. कृषि कानूनों की तरह ही अग्निपथ योजना भी खतरनाक है. योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को आग में झोंकने का काम कर रही है.


Kanpur News: आज कानपुर में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कमिश्नरेट ने जारी की यह ट्रैफिक एडवाइजरी, इन वाहनों के लिए बदला रूट


राष्ट्रीय प्रवक्ता इस्लाम चौधरी ने क्या कहा?
इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि योजना का रालोद खुलकर विरोध कर रही है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी अपने विधायक दल को कह चुके है कि वे अपनी निधि का 35 प्रतिशत अनुसूचित जाति के समाज के लोगों के लिए खर्च करें. बीजेपी आरोप लगा रही है कि विपक्ष राजनीति में लाभ लेने के लिए अग्निपथ योजना का विरोध कर रहा है, लेकिन बीजेपी यह भूल बैठी है कि अगले दो साल में चुनाव ही नहीं है तो लाभ की बात कहां से आ गई? उन्होंने कहा कि बड़ौत में होने वाली युवा पंचायत में बड़ी घोषणा होने जा रही है.


'अग्निपथ है एक घातक योजना'
मनीषा अहलावत ने कहा कि कई सालों से चुनाव न होने के कारण छात्र संगठित नहीं है. सरकार ने युवा से संगठन और मंच छीन लिया है इसलिए योजना का विरोध नहीं कर रहे. रालोद ने छात्र और युवाओं को मंच दिया है. जिस पर संगठित होकर शांति के साथ योजना का विरोध करे. अग्निपथ एक घातक योजना है. सरकार जब छह माह का प्रशिक्षण देकर 18 साल के बच्चों को बार्डर पर भेजेगी तो यह सीधा राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ है और किसान के बच्चों को कटने के लिए भेजा जा रहा है.


Petrol-Diesel Price in UP Today: यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत जारी, जानें- प्रमुख शहरों में आज क्या है तेल का रेट