Baghpat Road Accident: बागपत में भैयादूज की खुशियां मातम में बदल गईं. भैयादूज पर सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है. पिता अपने बेटे को लेकर बहन के घर जा रहा था, लेकिन रास्ते में हादसा होने के बाद वह बहन को तिलक नहीं कर सका. उधर, पिता और पुत्र अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. इस तरह भैयादूज पर एक ही परिवार के दो चिराग एक साथ बुझ गए. पुलिस ने दोनों को शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है.


जानकारी के मुताबिक, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ट्योढ़ी गांव का रहने वाला 40 वर्षीय संजीव अपने 11 वर्षीय बेटे चिराग को बाइक पर लेकर भैयादूज पर अपनी बहन भूरिया के घर पांचली बुजुर्ग, मेरठ जा रहा था. वह बिनौली-अमीनगर सराय मार्ग पर दरकावदा मोड़ पर पहुंचा तो अमीनगर सराय की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक समेत पिता-पुत्र को कुचल दिया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.


सड़क हादसे में एक ही परिवार में दो चिराग बुझे
स्थानीय लोग दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी बिनौली में ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों का पता लगाते हुए उनके परिवार के लोगों को हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. दोनों अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. हादसे के बाद एक ही परिवार में दो चिराग बुझ गए. 


बिनौली थाना इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही का कहना है कि ट्रक किनौनी चीनी मिल का था जो गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना लेने जा रहा था. दरकावदा मोड़ पर ट्रक ने बाइक को कुचल दिया, जिससे संजीव और उसके बेटे चिराग की मौत हो गई है. ट्रक को कब्जे में लेकर चालक मोहसिन को हिरासत में ले लिया है. उधर, भैयादूज पर हुए हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.


ये भी पढे़ं: UP Politics: बटेंगे तो कटेंगे नारे को बांग्लादेश से जोड़ा! यूपी के इस जिले में लगा पोस्टर, सोशल मीडिया पर वायरल