UP Crime News: बागपत (Baghpat) के सिंघावली अहीर थाना (Singhawli Ahir Thana) क्षेत्र के तिलपनी गांव में एक भाई ने अपनी छोटी बहन की गला रेतकर इसलिए हत्या कर दी कि उसका रिश्ते के मामा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इससे समाज में बदनामी हो रही थी. पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया है.


क्या है मामला
तिलपनी गांव में 13 अप्रैल की रात मोनिस ने 17 साल की अपनी छोटी बहन तरन्नुम की गला रेतकर हत्या कर दी थी और घटना के बाद फरार हो गया था. वारदात को अंजाम चाकू से दिया था. रात के समय ही तरन्नुम के मामा आकिल ने अपने भांजे मोनिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने आरोपी मोनिस को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया. बरसिया गांव का रहने वाला जाकिर तरन्नुम का रिश्ते में मामा लगता है और उसके साथ ही पिछले काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसका तरन्नुम के परिवार के लोग विरोध करते थे, चूंकि उनकी समाज में बदमाशी हो रही थी. इसी वजह से मोनिस अपनी बहन से खासा नाराज था. 


क्या बोले एसपी
एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के तिलपनी गांव में पुलिस को एक लड़की की डेडबाडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस को तत्काल मौके पर भेजा गया और शव को मोर्चरी भेजा गया. लड़की के भाई मोनिस को गिरफ्तार किया है. मोनिस ने पूछताछ में यह बताया है कि उसकी बहन बिना बताए घर से बाहर जाती थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Politics: उत्तराखंड कांग्रेस में मचे घमासान पर आया यशपाल आर्य का बयान, नाराज नेताओं को लेकर कही बड़ी बात


UP News: 100 दिन के मिशन पर काम कर रही है योगी सरकार, मंत्रियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए यह निर्देश