बागपत: पत्नी से अवैध संबंधों के चलते पिता को बेटे ने फावड़े से काटा, पैसे के लिए बढ़ा विवाद
एएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी जिसके चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. शव की शिनाख्त बासौद गांव के रहने वाले ईश्वर के रूप में हुई थी. जिसकी फावड़े से वार कर हत्या की गई थी.

Baghpat Crime News: बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में हुई बुजुर्ग की हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम किसी ओर ने नहीं बल्कि बेटे ने ही पत्नी से अवैध संबंध होने ओर रुपए नहीं देने पर दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र का है जहां बसौद गांव में रहने वाले ईश्वर मजदूरी करता था. शुक्रवार की देर शाम को धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या कर दी थी, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृतक के बेटे ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके चलते ही पुलिस हत्या की वारदात की तफतीश में जुटी थी.
क्या बोला आरोपी
पुलिस को प्रथम दृष्टिया लगा कि हत्या किसी अपने ने ही की है, जिसके चलते शक होने पर पुलिस ने मृतक के बेटे वेदपाल को हिरासत में लिया. उसने राज उगलते हुए बताया कि पत्नी से अवैध संबंध हो जाने ओर बैंक की किस्त जमा करने के लिए रुपये देने से मना कर दिया था. इसलिए खेतों पर ले जाकर फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 3 साल के कार्यकाल की गिनाईं उपलब्धियां, कानून व्यवस्था और विकास पर दिया जोर
वहीं एएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी जिसके चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. शव की शिनाख्त बासौद गांव के रहने वाले ईश्वर के रूप में हुई थी. जिसकी फावड़े से वार कर हत्या की गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. प्रथम दृष्टिया लगा की घटना किसी परिचित ने ही की है. मृतक के बेटे को हिरासत में ले लिया था जिससे पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरे पिता के मेरी पत्नी से अवैध संबंध हो गए थे.
पूछताछ में बताया कि सभी रुपये मेरे पिता मेरी पत्नी को ही दे देते थे. मुझे बैंक में किस्त जमा करनी थी जिसके चलते रुपयों की मांग की तो उन्होंने रुपये देने से मना कर दिया था. इसीलिए मैंने प्लान बताया और पिता को अपने साथ खेत पर लेकर गया. फावड़े से उसकी हत्या कर दी थी ओर मौके से फरार हो गया था. फिलहाल मृतक के बेटे वेदपाल को गिरफ्तार किया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

