Baghpat News: असम से छुट्टी लेकर घर आए एसएसबी के जवान का पारा इतना चढ़ गया कि उसने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर सीएनजी पंप को दहला दिया. बड़ौत डिपो की रोडवेज बस के चालक-परिचाल के साथ मारपीट कर दी. मामला बढ़ता देख आरोपी जवान फरार हो गया, जबकि परिचालक ने घटना का मुकदमा कोतवाली में दर्ज करा दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार करते हुए उसकी लाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर बड़ौली गांव में सीएनजी पंप है, जिस पर चार नवंबर की रात बड़ौत रोडवेज डिपो की बस लेकर चालक और परिचालक पहुंचे और सीएनजी भरवाने लगे. इसी दौरान बस के सामने एक कार आकर रुकी और उसमें से जयदीप तोमर ने बस को हटाने के लिए कहा. इसी बात पर बस के चालक-परिचालक ओर जयदीप के विवाद कहासुनी हो गई. परिचालक अमित कुमार का कहना है कि जयदीप तोमर अपनी कार से पिस्टल उठा लाया और एक के बाद एक कर दो फायर कर दिया. उन्होंने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह कार लेकर भाग निकला.
पुलिस ने कब्जे में ली लाइसेंसी पिस्टल
इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल का कहना है कि सीएनजी पंप पर रोजवेज बस के चालक-परिचालक और जयदीप तोमर के बीच गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद जयदीप तोमर ने अपनी पिस्टल से दो फायर कर दिए. यह जानकारी परिचालक अमित कुमार ने कोतवाली में आकर दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच करने के बाद जयदीप तोमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी जयदीप को गिरफ्तार कर लिया. वह आवास विकास कालोनी बड़ौत का रहने वाला है. उसका लाइसेंसी पिस्टल कब्जे में ले लिया है. जयदीप एसएसबी में जवान है जो आसाम में तैनात है.
ये भी पढ़ें: पीलीभीत में दबंगों के कारण पलायन को मजबूर हुआ परिवार, घर के बाहर लगाया पोस्टर