Baghpat Crime News: बागपत (Baghpat) के रमाला थाना पुलिस ने बूढ़पुर गांव के सुनीता हत्याकांड (Sunita Murder Case) का पर्दाफाश करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी महिला को चार-पांच साल से जानता है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम प्रवेश कश्यप है जो दोघट थाना क्षेत्र के दाहा गांव का रहने वाला है सुनीता का परिचित था. वह सुनीता से लगातार फोन पर बातचीत करता था. उसने रुपयों के लेनदेन के विवाद में सुनीता को खेत में बुलाया था और उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि सुनीता की हत्या के बाद उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी प्रवेश को गिरफ्तार कर महिला का मोबाइल भी बरामद कर लिया है. एसपी नीरज कुमार जादौन ने हत्याकांड को लेकर बताया कि 6 मार्च की दोपहर लगभग 1.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बूढ़पुर में गन्ने के खेत में एक महिल का शव पड़ा मिला है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया. सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर के आधार पर दाहा के निवासी प्रवेश कश्यप को पुलिस ने हिरासत मे लेकर पूछताछ की. पूछताछ में कड़ाई बरतने पर उसने सारा राज उगल दिया.
उधार वापस लेने को लेकर हो गया था झगड़ा
एसपी ने बताया कि प्रवेश, महिला को पांच वर्षों से जानता था. दोनों के बीच फोन पर लगातार बात होती रहती थी. प्रवेश ने महिला की ननद की शादी में उसे 25 हजार रुपये उधार में दिए थे. 6 मार्च की सुबह लगभग 8:30 बजे प्रवेश महिला से उधार के रुपये मांगने आया था. इस दौरान महिला का उससे झगड़ा हो गया था जिसके बाद प्रवेश ने हत्या कर महिला के शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया था. प्रवेश के पास से महिला का मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें -
Amethi News: अमेठी में गैंगस्टर के आरोपी पर पुलिस का एक्शन, मुनादी करते हुए 11 लाख की संपत्ति कुर्क