बगपात में चोरों ने मस्जिद से चुराए लाखों रुपये के आभूषण, मुफ्ती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
UP News: बागपत में रमजान के मौके पर चोरों ने एक मस्जिद में चोरी कर सोना-चांदी और 28 हजार रुपये साफ कर दिए हैं. मस्जिद के इमाम ने पुलिस को इसकी सूचना देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत में रमजान के महीने में चोरों ने एक मस्जिद को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण और हजारों रुपये की नगदी साफ कर दी है. मस्जिद के इमाम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
बड़ौत शहर के पठानकोट की बड़ी मस्जिद के मुफ्ती रगीब परवेज निवासी हिलवाड़ी ने बताया कि चोरों ने मस्जिद के ऊपर बने कमरे का सरिया से ताला तोड़ दिया और अंदर अलमारी का ताला तोड़कर सोने की अंगूठी, कानों के कुंडल ( चार तौला सोना), एक तबीजी, एक किलोग्राम चांदी व 28,500 रुपये की नगदी निकाल ली और फरार हो गए. एक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की. मुफ्ती ने घटना की एक तहरीर कोतवाली बड़ौत में देकर चोर को गिरफ्तार करने और सामान को बरामद करने की मांग की है.
पुलिस ने मुफ्ती की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज
पुलिस जांच में सामने आया है कि चोरी हुआ सामान मस्जिद में दान में आया था और उसे मस्जिद में ही रखा गया था. पुलिस इस बात की भी जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर चोरों को कैसे भनक लगी कि मस्जिद में सोने-चांदी के आभूषण व हजारों रुपये की नगदी रखी हुई है. पुलिस ने जांच में कई एंगल शामिल किए हैं.
बड़ौत कोतवाली के इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि मस्जिद के मुफ्ती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगला जा रहा है जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस चोरी में मस्जिद का ही कोई शख्स शामिल न हो.
यह भी पढ़ें- नोएडा में गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, बिल्डिंग से कूदीं छात्राएं, सामने आया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

