Baghpat Social Media Photo Viral: बागपत जनपद में दो युवकों के अवैध असलहा (Illigal Weapon) के साथ सोशल मीडियो पर फोटो वायरल (Social Media Viral Photo) हो रहे हैं. ये दोनों ही फोटो सर्दियों के मौसम के है लेकिन सोशल मीडिया पर अब सामने आए हैं. इनमें एक युवक अपने हाथ में पिस्टल लिए हुए है तो वहीं दूसरी युवक हाथ में रायफल लेकर खड़ा है. हथियारों के साथ फोटो खिंचाते ये दोनों युवक बड़ौत शहर (Baraut) के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई है. सीओ युवराज सिंह कहा कहना है कि इस बारे में बड़ौत पुलिस (Baraut Police) को दोनों युवकों का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं. 


युवकों की तलाश में जुटी पुलिस


बागपत में इन दोनों युवकों के हथियार के साथ फोटो सामने आने के बाद पुलिस भी इनकी तलाश में जुट गई है. सीओ युवराज सिंह के मुताबिक इन दोनों युवकों की तलाश के लिए बड़ौत पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि दोनों का पता लगाया जाए ये जानकारी हासिल की जाए कि इनके पास ये हथियार कहा से आए हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है. ये पहली बार नही है जब बागपत में हथियारों के साथ नौजवानों के फोटो सामने आए हैं. एसपी नीरज कुमार जादौन भी कई बार ये निर्देश दे चुके हैं कि युवक अवैध असलहा का प्रदर्शन न करें नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


सांसद सत्यपाल सिंह भी उठा चुके हैं ये मुद्दा


बागपत में अवैध असलहा के साथ आए दिन किसी न किसी युवक का फोटो वायरल हो जाता है. खुद यहां के सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह भी कई बार इन बातों पर चिंता जता चुके हैं. उन्होंने कहा था कि बड़े-बुजुर्गों को इसके लिए सामने आना चाहिए ताकि वो अपने नौजवानों को समझाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसे युवकों के प्रति सख्ती से पेश आना चाहिए और युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर हथियार बरामद करने चाहिए.