Baghpat News: बागपत की जिला विकास बैठक में कई अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, सांसद सत्यपाल सिंह ने की ये मांग
Baghpat Latest News: सांसद सत्यपाल सिंह को वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देने पड़े कि जिन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं उनकी जांच हो.
Baghpat News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में जिला स्तरीय विकास और निगरानी समिति की बैठक में आम लोगों के अलावा छपरौली विधायक डाक्टर अजय कुमार और सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर ने कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और जांच कराने की मांग की. ज्यादा निशाने पर ऊर्जा निगम के अधिकारी ही रहे. आखिर, सांसद डाक्टर सत्यपाल सिंह को वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देने पड़े कि जिन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं उनकी जांच हो. यही नहीं सांसद ने कई योजनाओं को लेकर अफसरों की तारीफ भी की.
अधिकारियों पर लगा आरोप
बागपत कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय विकास और निगरानी समिति की बैठक में सरकारी विभागों के अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर ने खड़े होकर कई विभागों के अधिकारियों पर सही कार्य न करने के आरोप लगाए. उन्होंने विकास विभाग के कर्मचारियों पर भी निशाना साधा. ऊर्जा निगम, खाद्य विभाग, स्वयं सहायता समूह आदि की जांच कराने की मांग की. सांसद प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि कहीं-कहीं तो अधिकारी खुलेआम बिजली की झूठी रिपोर्ट तक दर्ज करा रहे हैं.
विधायक ने भी निशाने पर लिया
छपरौली के रालोद विधायक डाक्टर अजय कुमार ने भी ऊर्जा निगम के एक्सईन को निशाने पर लिया. विक्रम राणा ने भी खड़े होकर आरोप लगाए और संबंधित विभाग के अधिकारियों की जांच कराने मांग की. सांसद डाक्टर सत्यपाल सिंह का कहना है कि आयुष्मान योजना में बागपत प्रदेश में प्रथम आया है. तारीफ योग्य काम है. अर्बन मिशन में अच्छा कार्य हुआ है, लेकिन कुछ शिकायत भी है. ऊर्जा निगम, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सही कार्य नहीं हो रहा है. वरिष्ठ अधिकारी इनकी जांच करे.