उत्तर प्रदेश (Pradesh) के बागपत (Baghpat) में मास्क लगाने को लेकर होमगार्ड और दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल के बीच जमकर हेलमेट और डंडे चले. पुलिस का यह तमाशा दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर हुआ है. होमगार्ड की तहरीर पर दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे बागपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
 
पहले हुई कहासुनी
दरअसल, बागपत कोतवाली के होमगार्ड हरिकिशन और प्रवीण कुमार शहर में हाईवे के किनारे केनरा बैंक की शाखा में ड्यूटी दे रहे थे. दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल बिना मास्क लगाए बैंक शाखा के अंदर आ गया. होमगार्ड ने उसे मास्क लगाने के लिए कहा तो उसने बात को अनसुना कर मास्क लगाने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर होमगार्ड और कॉन्स्टेबल के बीच कहासुनी हो गई. 


अखिलेश यादव के बयान पर मायावती का पलटवार, बोलीं- सपा चाहती है मैं बनूं राष्ट्रपति ताकि सीएम पद का रास्ता हो साफ


सीसीटीवी में कैद
होमगार्ड और कांस्टेबल शाखा से बाहर निकल आए, लेकिन दोनों पक्षों के बीच बहस जारी रही. इसी दौरान मामला इतना बढ़ गया कि होमगार्ड ने सिपाही को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद कांस्टेबल ने होमगार्ड प्रवीण के सिर में हेलमेट मार दिया. इसके बाद मारपीट हो गई. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कांस्टेबल को पकड़कर कोतवाली ले आई. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
 
सीओ ने क्या बताया
सीओ बागपत अनुज कुमार का कहना है कि पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है वह बागपत कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर महनवा गांव का रहने वाला रविंद्र कुमार है, जो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर आनंद विहार में तैनात है. होमगार्ड प्रवीण की तहरीर पर महामारी अधिनियम, गाली-गलौज, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है.


UP Politics: समाजवादी पार्टी की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए शहजिल इस्लाम, अब उठ रहे हैं ये सवाल