Baghpat Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में बस चालक की हत्या के मुख्य आरोपी 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ बैंगन और उसके साथी की देर रात पुलिस से मुठभेड़ (Police Encounter) हो गई. दोनों ओर से हुई फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. हिस्ट्रीशीटर का साथी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश पर गंभीर धाराओं के 20 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
एक साथी भागने में कामयाब
सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में रात मीतली-बसौद मार्ग पर गन्ना क्रय केंद्र के पास बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया जिसमें सिपाही रविंद्र कुमार गोली लगने से घायल हो गए. आत्मरक्षा में पुलिस ने फायर किया तो 25 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ बैंगन निवासी अग्रवाल मंडी टटीरी घायल हो गया. उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया.
Azamgarh: जीत के बाद पहली बार आजमगढ़ पहुंचे सांसद निरहुआ, लोगों से किया ये बड़ा वादा
दर्ज हैं 20 मुकदमे
हिस्ट्रीशीटर अशोक के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है. घायल हिस्ट्रीशीटर अशोक और सिपाही रविन्द्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एएसपी मनीष कुमार मिश्र, सीओ डीके शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच की. अशोक के खिलाफ हत्या, लूट और अन्य मामलों में विभिन्न थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं.
गला रेतकर की गई थी हत्या
बागपत कोतवाली क्षेत्र की अग्रवाल मंडी टटीरी की पट्टी देशवाल का रहने वाला 41 वर्षीय बस चालक विक्की तंवर का 13 जून की सुबह डौला गांव के खेत में शव मिला था. विक्की की गला रेतकर हत्या की गई थी. विक्की के भाई सुनील उर्फ पप्पन ने कस्बे की सोनिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
प्रेम प्रसंग का था मामला
सोनिया का विक्की तंवर और अशोक से प्रेम प्रसंग था. सोनिया के साथ विक्की तंवर के प्रेम प्रसंग से अशोक खुश नहीं था. इसलिए ही उसने विक्की की हत्या की योजना बना ली थी. अशोक ने अपने साथी के साथ मिलकर विक्की की हत्या की थी. इस वारदात की साजिश में सोनिया और संतोष शामिल थीं. पुलिस पहले ही दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.