Rakesh Tikait in Baghpat: यूक्रेन के मुद्दे पर राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
उत्तर प्रदेश के बागपत में राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.
Rakesh Tikait in Baghpat: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज बागपत पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'बीजेपी यूक्रेन में युद्ध में से भी वोट तलाश कर रही है. वहां फोटो सेशन चल रहा है जो सरकार के पक्ष में बोलता है उस छात्र को दिखाया जाता है.'
'देश में बड़े आंदोलन की जरूरत'
राकेश टिकैत ने कहा, "किसानों की फसलें भी डिजिटल इंडिया कैंपेन से जोड़ दी जाएं तो हमारा गन्ने का भुगतान भी हो जाए. एक साल से गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है कई ऐसी शुगर फैक्ट्रियां होगी, लेकिन चुनाव के दौरान भुगतान 10 दिन में या 15 दिन में भी हुआ है. मेरा मतलब यह है कि सरकार जब चाहे भुगतान करवा सकती है. अगर चुनाव हर साल हो जाएंगे तो गन्ने का भुगतान भी हर साल हो सकता है. देश में एक बड़े आंदोलन की जरूरत है उससे कुछ बदलाव हो सकता है."
मुकदमे वापसी पर दिया बयान
राकेश टिकैत ने दिल्ली में मुकदमे वापसी पर कहा, "कुछ मुकदमे वापस हुए हैं और कुछ मुकदमे छोड़े दिए हैं उनकी डिटेल मंगवाई है. अगर कोई सीरियस क्राइम में या कत्ल का होगा तो हम उसका स्पष्टीकरण देंगे. अगर कोई कोर्ट में है तो कोर्ट का फैसला होगा.
यूक्रेन मसले पर भी सरकार को घेरा
वहीं उन्होंने यूक्रेन मसले को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, 'यूक्रेन युद्ध पर भी भारत सरकार छात्रों में वोट तलाश कर रही है कि वहां से जितने आएंगे उनके बयानबाजी करा रही है. जो सरकार के पक्ष में देते हैं वे दिखा रहे हैं और असलियत बता रहे हैं उसे नहीं दिखा रहे हैं. क्या यह समय भी छात्रों से पैसा कमाने का है.'
ये भी पढ़ें
UP Election: छठे चरण को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- BJP महंगाई की बात क्यों नहीं कर रही?
सीटों को लेकर CM योगी अदित्यनाथ का नया दावा, कहा- 'बुलडोजर बोलता नहीं, बोलती बंद कर देता है'