Baghpat Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बागपत (Baghpat) जिले के बिजरौल गांव में 27 मई को घर के दरवाजे पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से धमाका कर एक युवक को घायल करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि 10वीं फेल आरोपी ने ही यूट्यूब से सीखकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तैयार कर पड़ोसी के घर के दरवाजे पर लगा दिया था ताकि कोई घायल हो सके और पड़ोसी को सबक सिखाया जा सके. ऐसा आरोपी ने इसलिए किया कि उसका अपने ही पड़ोसी के घर 15 साल से मेलजोल था, लेकिन पिछले कुछ समय से पड़ोसी और आरोपी के बीच मनमुटाव हो गया था, लेकिन आरोपी पड़ोसी के घर मेलजोल रखना चाहता था. इसी से क्षुब्ध होकर आरोपी ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है.


पड़ोसी से मेलजोल के लिए रची साजिश
बिजरौल गांव में लगभग 15 साल से कामेश पत्नी नरेंद्र और रणवीर पुत्र प्रकाश के बीच पड़ोसी होने के कारण घरेलू मेलजोल और रुपयों का लेनदेन था, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच मतभेद हो गए थे, जिसके बाद विवाद बढ़ गया था. इसी बीच आरोपी रणवीर ने साजिश रची कि वह कामेश और उसके परिवार को ऐसा सबक सिखाएगा काम भी हो जाए और किसी को पता भी न चले. इसके लिए उसके दिमाग में नई तकनीक से बदला लेने का विचार आया. योजना के तहत आरोपी रणवीर ने यूट्यूब का सहारा लेना शुरू कर दिया. जानकार लोगों से भी बिना शक हुए बम बनाने के बारे में पूछा. रणवीर को वह वीडियो मिल गया जिसमें इलेक्ट्रोनिक डिवाइस से विस्फोट किया जा सकता था. 


Azamgarh Lok Sabha By Election: आजमगढ़ में BSP ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?


कैसे दिया घटना को अंजाम
इसी के तहत रणवीर ने बाजार से सेल, पोटास, गंधक आदि खरीद लिया और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बना ली. इसका प्रयोग उसने पहले अपने खेत पर करके देखा जब वह सफल हो गया तो 26 मई की रात उसने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को तैयार कर कामेश के घर के दरवाजे पर रख दिया. डिवाइस के ऊपर ईंट रख दी ताकि कोई भी दरवाजा खोले तो वह घायल हो जाए. 27 मई की सुबह कामेश के बेटे गौतम ने घर का दरवाजा खोला तो डिवाइस में धमाका हो गया, जिसके बाद लोहे का दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया और गौतम घायल हो गया. घटना का मुकदमा कामेश ने रणवीर के खिलाफ दर्ज कराया तो पुलिस ने रणवीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया. पुलिस ने आरोपी से इलेक्ट्रोनिक डिवाइस बनवाकर भी देखी. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.


एसपी ने क्या बताया
एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि, 27 मई की सुबह नरेंद्र के घर के गेट के दरवाजे पर विस्फोट हुआ था, जिसमें एक युवक घायल हो गया था. उसकी मां कामेश की तहरीर पर एक मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. आज इस मामले का खुलासा हुआ है. इसमें रणवीर को पकड़ा गया है. रणवीर का नरेंद्र से 15 साल से संबंध रहा है. लेनदेन भी रहा है. पिछले कुछ साल से नरेंद्र और उसकी पत्नी से मनमुटाव भी हो गया था. जिसके बाद रणवीर दोनों से रंजिश पालने लगा था. उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा, जिसके बाद उसने एक बम तैयार किया और दरवाजे पर रख दिया जिससे अंदर या बाहर से आने वाला व्यक्ति घायल हो सके.


जान से मारने का आरोप
27 मई की सुबह गौतम ने अंदर से दरवाजा खोला तो तेज धमाका हो गया. इसमें गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया. घर का दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया. विस्फोट की आवाज दूर तक गई. पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसी रणवीर ने उसे और परिजनों ने को जान से मारने के लिए बम लगाया था. रणवीर पर उनके चार लाख रुपये उधार हैं जो उसने नहीं दिए. इसी रंजिश के कारण आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. कामेश ने बताया कि दरवाजे के पास बम के पुर्जे, सेल, रस्सी, वायर आदि मिले हैं. पीड़िता ने आरोपी रणवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.


UP News: यूपी का यह अधिकारी आंतकवादी ओसामा बिन लादेन को बता रहा गुरु, ऑफिस में लगाई तस्वीर, मचा हड़कंप