Uttar Pradesh News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति को ताक पर रखकर बागपत (Baghpat) में पुलिस सरेआम हाइवे पर अवैध वसूली कर रही है. यूपी-हरियाणा बॉर्डर (UP-Haryana border) पर पुलिस हरियाणा से आने वाले पराली और पशुओं से लदे वाहनों से एंट्री के नाम पर खुली लूट करती है. यही नहीं पुलिस अपने प्राइवेट गुर्गों से भी वसूली करा रही है, लेकिन इस बार पुलिस की वसूली का खेल कैमरे में कैद हो गया है जिसके बाद एसपी ने इंस्पेक्टर शैलेंद्र मुरारी दीक्षित, निवाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी दारोगा वीर सिंह, सिपाही प्रत्यक्ष, सिपाही गौरव और सिपाही यतेन्द्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. वसूली के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.


बाकायदा कर रहे थे एंट्री
पांच नवंबर की रात यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर निवाड़ा पुलिस चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मी हरियाणा राज्य से आने वाले पराली, पशुओं से लदे वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे. बाकायदा रजिस्टर पर वाहनों के नंबर लिखकर एंट्री की जा रही थी. विशाल नाम का युवक भी वाहनों से रुपये ले रहा था. इस दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. निवाड़ा पुलिस चेकपोस्ट पर ही इंस्पेक्टर की ड्यूटी शराब तस्करी रोकने और लंपी बीमारी के चलते पशुओं के आवागमन पर रोक लगाने के लिए बार्डर पर लगी थी. 


दर्ज किया गया मुकदमा
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. एसपी नीरज कुमार जादौन ने पूरे मामले की जांच सीओ बागपत डीके शर्मा से कराई. जांच रिपोर्ट में पुलिस चेकपोस्ट पर वाहनों से वसूली की पुष्टि हुई है जिसके बाद इंस्पेक्टर शैलेंद्र मुरारी दीक्षित, चेक पोस्ट प्रभारी दरोगा वीर सिंह, कांस्टेबल प्रत्यक्ष, यतेंद्र सिंह और गौरव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. चौकी इंचार्ज वीर सिंह, कांस्टेबल यतेंद्र सिंह के अलावा युवक विशाल जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत नामजद और अन्य के खिलाफ अज्ञात में बागपत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.


एसपी ने इसपर क्या कहा
एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि, इंस्पेक्टर समेत पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. दारोगा और सिपाही समेत तीन के खिलाफ नामजद और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. एक युवक विशाल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच एएसपी की देखरेख में कराई जाएगी.


Watch: चाचा राम गोपाल यादव से मिलने सैफई पहुंचे अखिलेश, मैनपुरी उपचुनाव को लेकर हो सकता है बड़ा एलान