Baghpat News: स्कूल टीचर का शर्मनाक कारनामा, फीस जमा नहीं होने पर काटे बच्चों के बाल, केस दर्ज
UP News: इस मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि समाचार पत्र में हमने पढ़ा है कि किसी बच्चे ने शिकायत तो नहीं की है, उसकी जांच करा लेंगे. जांच किया जाएगा कि क्या मामला है.

Uttar Pradesh News: यूपी के बागपत (Baghpat) जिले के होली चाइल्ड एकेडमी में फीस जमा न करने की वजह से भरी कक्षा में दो बच्चों के सिर के बाल काट दिए गए जिससे दोनों बच्चे बेहद ही आहत हैं. उनके परिजन स्कूल की इस हरकत से बहुत गुस्से में हैं और पुलिस-प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कराने की बात कही है. बागपत कोतवाली क्षेत्र के निबाली गांव के रहने वाले मोहन धामा का बेटा मनीष धामा होली चाइल्ड एकेडमी नया गांव उर्फ हमीदाबाद में कक्षा सात में और अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में रहने वाले निशांत वर्मा का बेटा संस्कार कक्षा छह में पढ़ता है.
मोहन धामा और निशांत वर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी कि जिस समय स्कूल में कक्षा चल रही थी उसी समय अध्यापक ने उनके बेटों के सिर के आगे के बाल काट दिए. संस्कार का कहना है कि दो माह की फीस स्कूल में जमा नहीं की थी, जबकि मनीष का कहना है कि अध्यापक ने उसके सिर के बाल यह कहते हुए काटे कि बाल बड़े हो गए हैं. एक माह पहले फीस जमा न होने पर उसे स्कूल में कमरे में बंद किया गया था. दोनों छात्रों के अभिभावकों ने तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ बयान देने की बात कही है. उधर स्कूल प्रशासन इस मामले में कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है
छात्र के पिता ने क्या कहा
छात्र मनीष धामा के पिता ने कहा कि, मोहन धामा मेरा नाम है हमारा बच्चा होली चाइल्ड स्कूल में पढता था. एग्जाम के बीच में उसके सर आये और उसको उठाकर चांटे लगाए और उसके बाल काट दिए. इसी तरह दो-तीन बच्चों के बाल काट दिए. बच्चा बता रहा है कि फीस के लिए एक महीने पहले उसे अंदर कमरे में बंद कर दिया गया था और टॉर्चर करते थे. ऐसे और बच्चे भी थे जिन्होंने अपने हालात बताये. पहले उन्होंने फीस के लिए बोला तो मैंने उनको बोल दिया था कि फीस दे दूंगा, उसके बाद भी उन्होंने उसे एक दिन कमरे में बंद रखा.
छात्र मनीष धामा के पिता ने आगे बताया कि, उसने आकर बताया कि फीस दे दी थी उसके बाद कल एक्जाम चल रहे थे, उसी बीच में दो-तीन टीचर आये और दो-तीन बच्चों को उठाये और इनके बाल काट दिए. इतने बड़े बाल भी नहीं हैं, छोटे बच्चे हैं. हमने थाने में एफआइआर दर्ज करा दिया है. अभिभावक भी स्कूल में गए थे तो उनके साथ भी इन लोगों ने बत्तमीजी की, वहां पुलिस भी आयी थी. चारों तरफ से समझौते का प्रेशर डाल रहे हैं कि समझौता कराओ, मैं चाहता हूं कि इनके ऊपर कार्रवाही हो ताकि आगे किसी और बच्चे के साथ ऐसा न हो. स्कूल प्रबंधक उल्टा सीधा बोल रही थीं. स्कूल का नाम होली चाइल्ड स्कूल है, जो बागपत में नए गांव के पास है.
छात्र मनीष ने क्या कहा
छात्र मनीष धामा ने कहा कि, मैं कक्षा 7 में पढ़ता हूं, मेरा नाम मनीष धामा है और मैं निबाली गांव का रहने वाला हूं. मैं होली चाइल्ड स्कूल में पढता हूं. मेरा पेपर चल रहा था तभी वहां टीचर आये और चांटे मारे और मेरे बाल काट दिए. उन्होंने एक महीना पहले फीस के लिए कमरे में बंद कर दिया था. कल दो तीन बच्चों के बाल काटे और उनके जो पेरेंट्स गए थे उनके साथ बत्तमीजी की. टीचर ने कहा कि क्या अब हम इनके बाल चिपका देंगे. उनकी फीस जमा नहीं थी उनके इस वजह से बाल काट दिए. कुल 5-6 बच्चों के बाल काटे गए हैं. उनमें एक टटीरी कस्बे का है, मैं चाहता हूं कि सख्त कार्रवाही हो.
छात्र संस्कार ने क्या कहा
छात्र संस्कार ने कहा कि, मेरा नाम संस्कार है और में कक्षा 6 में होली चाइल्ड एकेडमी में पढ़ता हूं. फीस की वजह से कल मेरे बाल काटे गए. पेपर चलते वक्त उठाकर मेरे बाल काट दिए. दो महीने की फीस की वजह से ऐसा किया गया. वहीं इस मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि समाचार पत्र में हमने पढ़ा है कि किसी बच्चे ने शिकायत तो नहीं की है उसकी जांच करा लेंगे. आज सुबह पेपर में पढ़ा है, जांच किया जाएगा कि क्या मामला है.
UP में वायरस H3N2 के बढ़ रहे मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन, आप भी रखे इन बातों का ख्याल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

